आसनसोल : सेक्शन इंजीनियर (स्थाई पथ) जसीडीह के अंतर्गत कार्यरत ट्रैक मैनटेनर- थ्री अरविंद प्रसाद ने बुधवार को आसनसोल मंडल के लाहाबन तथा सिमुलतल्ला स्टेशनों के बीच 342/13-15 किलोमीटर नंबर पर सुबह 07.20 बजे लाईन फ्रैक्चर देखा. पूर्वोपाय के तौर पर उन्होंने फौरन जॉगल फिश प्लेट लगा कर फ्रैक्चर साइड को पहले सुरक्षित किया तथा यातायात को बाधित नहीं होने दिया. उन्होंने इसकी सूचना फौरन अपने वरिष्ठ को दिया. इंजीनियरिंग टीम ने तत्काल इसकी मरम्मत शुरू की. किसी अस्वाभाविक घटना होने नहीं दिया. ड्यूटी करने के दौरान इस सतर्कता पर मंडल रेल प्रबंधक पीके मिश्र ने संतोष जताया.
आशा जतायीकि श्री प्रसाद के इस प्रयास से अन्य रेल कर्मचारियों को समर्पण एवं लगन से अपनी ड्यूटी करने की प्रेरणा मिलेगी. यह ज्ञातव्य है कि वरिष्ठ सेक्शन इंजीनियर (स्थाई पथ) मधुपुर के अंतर्गत कार्यरत ट्रैक मैनटेनर- फोर सुरेश यादव ने बीते आठ जनवरी को मधुपुर में 293/11-13 किलोमीटर पर एक अन्य रेल फ्रैक्चर को देखा था. वरिष्ठ सेक्शन इंजीनियर (स्थाई पथ) मधुपुर के अंतर्गत कार्यरत ट्रैक मैनटेनर पंकज ठाकुर ने भी बीते छह जनवरी को मधुपुर में डाउन मेन लाईन पर 293/16-14 किलोमीटर पर रेल फ्रैक्चर देखा था. दोनों ही कर्मचारियों ने फौरन जॉगल फिश प्लेट का प्रयोग कर फ्रैक्चर साइट को पहले संरक्षित किया था एवं तत्पश्चात अपने वरिष्ठ को अविलंब इसकी सूचना दी. इंजीनियरिंग टीम ने तत्काल उनकी मरम्मत की थी.