दुर्गापुर महकमा अस्पताल ओपीडी में बढ़ गयी मरीजों की संख्या
Advertisement
बदलते मौसम के कारण मौसमी बीमारियों का प्रकोप
दुर्गापुर महकमा अस्पताल ओपीडी में बढ़ गयी मरीजों की संख्या मामूली सी लापरवाही बन सकती है कई बीमारियों का कारण दुर्गापुर : रात में कड़ाके की ठंड पड़ने व दिन में धूप ने शरीर को प्रभावित किया है. मौसम के बदलते तेवर ने लोगों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव डालना शुरू कर दिया है. मौसम […]
मामूली सी लापरवाही बन सकती है कई बीमारियों का कारण
दुर्गापुर : रात में कड़ाके की ठंड पड़ने व दिन में धूप ने शरीर को प्रभावित किया है. मौसम के बदलते तेवर ने लोगों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव डालना शुरू कर दिया है. मौसम में आये बदलाव के कारण लोग मौसमी बीमारियों की चपेट में तेजी से आ रहे हैं. मरीजों के कारण सरकारी व निजी अस्पतालों में सुबह शाम भीड़ हो रही है. महकमा अस्पताल मेंपिछले तीन चार दिनों से ओपीडी मरीजों की संख्या में काफी इजाफा है. मौसम के बदले मिजाज से ठंड जनित रोगों का प्रकोप बढ़ गया है. इस कारण लोगों में कोल्ड स्ट्रोक का खतरा कई गुणा बढ़ गया है. इसके साथ ही मौसमी बीमारियां और वाइरल इंफेक्शन की आशंका बढ़ रही है.
ठंड के बढ़ने के साथ ही बच्चों और बुजुर्गों की सेहत पर विपरीत प्रभाव दिखने लगा है. खासकर 40 वर्ष की उम्र पार के लोगों को विशेष सावधानी बरतने की जरु रत है. ठंड के मौसम में हृदय और रक्तचाप के मरीजों के लिए भी खतरा बढ़ गया है. मौसम में आए अचानक बदलाव के कारण महकमा अस्पताल सहित निजी अस्पतालों व नर्सिग होमो में सर्दी-खांसी, बुखार, सिर दर्द व वायरल फीवर के रोगियों की संख्या बढ़ गयी है. इन दिनों शिल्पांचल में तापमान न्यूनतम नौ और अधिकतम 23 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है. चिकित्सक डॉ एस सहाना ने बताया कि ठंड के दौरान श्वांस व गले संबंधी बीमारियां सामान्य होती है. बच्चों व बुजुर्गों को इस दौरान विशेष देखभाल की जरु रत होती है. उन्होंने ठंड के दौरान अधिक से अधिक गर्म कपड़े पहनने और ठंड से परहेज करने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि बदलते मौसम में लोग अचानक घर से बाहर न निकले. शरीर का तापमान समान्य होने का इंतजार करें. ठंड के दौरान 40 से अधिक आयुवर्ग के लोगों में पाइरालाइिसस का खतरा भी अधिक होता है. उन्होंने कहा कि लोग सतर्कता बरतकर ठंड से आसानी से बच सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement