कंबल व्यवसायी बन कर कर रहे थे आसनसोल में रेकी बिभू और संदीप
Advertisement
किसी बड़े शख्स की सुपारी ली है विपिन स्वाईन ने
कंबल व्यवसायी बन कर कर रहे थे आसनसोल में रेकी बिभू और संदीप रेलपार में बेगूसराय के ड्रग्स सप्लायर निहाल के ससुराल में ले रखी थी शरण हत्या के एवज में मिली राशि का लेन-देन होता था अमरजीत के बैंक खाते से अमरजीत के बैंक खाते की जांच में हो गयी पुष्टि, शीघ्र होंगे कई […]
रेलपार में बेगूसराय के ड्रग्स सप्लायर निहाल के ससुराल में ले रखी थी शरण
हत्या के एवज में मिली राशि का लेन-देन होता था अमरजीत के बैंक खाते से
अमरजीत के बैंक खाते की जांच में हो गयी पुष्टि, शीघ्र होंगे कई बड़े खुलासे
आसनसोल : हीरापुर थाना में तीन जनवरी को दर्ज कांड संख्या 4/2018 में आईपीसी की धारा 25 (1बी)(ए) 29, 35 के तहत गिरफ्तार तथा नौ दिन की पुलिस रिमांड में गये अमरजीत सिंह ने पहले दिन ही कबूल किया कि उड़ीसा के मशहूर सुपारी किलर बिपिन स्वाईन की कमाई की राशि उसके बैंक खाते में आती थी. जांच में जुटे पुलिस अधिकारियों ने उसके बैंक खातों को खंगालना शुरू किया है. कई खातों में इसकी पुष्टि हो चुकी है. उसके खाते में काफी मोटी रकम की लेन देन हुयी है.
पुलिस अधिकारी यह जानने की कोशिश कर रहे है कि उसके सहयोगी आसनसोल शहर में किसके नाम की सुपारी ली है. जिसके तहत गैंग के दो सदस्य गंजाम (उडीसा) का बिभु जाना और पुरी (उड़ीसा) निवासी संदीप पांडे यहां रैकी करने के लिए आये थे. इन दोनों को आसनसोल नॉर्थ थाना पुलिस ने रेल पार इलाके से ड्रग्स बेचते हुए गिरफ्तार किया था. दोनों पर नारकोटिक ड्रग एंड साईकोथरोपिक सब्सटेंस एक्ट पर मामला दर्ज हुआ है. गुरु वार को इन्हें बर्दवान अदालत में पेश कर 14 दिन की पुलिस रिमांड की मांग की गयी है. अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल) जे मर्सी ने कहा कि मामले की जांच गंभीरता से हो रही है.
क्या है मामला
आसनसोल नॉर्थ थाना पुलिस ने मंगलवार की रात को उड़ीसा राज्य के कुख्यात सुपारी किलर बिपिन स्वाईन के दो सहयोगियों विभू जाना तथा संदीप पांडे को रेलपार इलाके में ड्रग्स बेचते गिरफ्तार किया. वे लोग लक्खीसराय (बिहार) निवासी और इलाके में दर्जनों मामले का वांटेड आरोपी निहाल अंसारी उर्फ नानका के ससुराल में पनाह लिए थे, जो रेलपार इलाके में स्थिक है. दोनों ने खुद को कंबल व्यवसायी बताया था. उनका कहना था कि वे आसनसोल में कंबल खरीदने आये है. पुलिस अधिकारियों ने भी उन्हें आम ड्रग्स बेचने वाला समझा. लेकिन जब उनका आपराधिक इतिहास खंगाला गया तो पता चला कि यह लोग बिपिन स्वाईन के सहयोगी है और उडीसा में इन पर हत्या, डकैती सहित अनेकों गंभीर आपराधिक मामले दर्ज है. इनसे पूछताछ के बात पुलिस को जानकारी मिली कि बिपिन का आसनसोल में स्थानीय सहयोगी पूर्णिया तालाब इलाके का निवासी अमरजीत सिंह उर्फ मोगली है. इनसे ही पुलिस को जानकारी मिली थी अमरजीत के खाते में बिपिन के सुपारी का पैसा आता है. जिसके बाद हीरापुर थाना पुलिस ने बुधवार की सुबह अमरजीत को गिरफ्तार किया. उस दौरान उसके पास से एक पाईपगन और गोली बरामद हुआ.
आसनसोल में शख्सियत की तलाश
पुलिस का मानना है कि बिपिन ने आसनसोल इलाके में किसी की हत्या की सुपारी ली है. इस कांड को अंजाम देने के लिए उसने अपने दो सहयोगी को उस व्यक्ति की रैकी करने के लिए बिभु और संदीप को भेजा था. वे लोग इस कांड को अंजाम दे पाते इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. अब पुलिस के समक्ष मामले का खुलासा करने को लेकर कठिन चुनौती बनी हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement