माटी उत्सव का उद्घाटन किया मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने
Advertisement
राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनायीं
माटी उत्सव का उद्घाटन किया मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पानागढ़ : पूर्व बर्दवान जिले के कालना में मंगलवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने माटी उत्सव का उद्घाटन किया. उपस्थित लोगों को नववर्ष की बधाई देते हुये कहा िक माटी को केंद्र कर दुनिया में केवल बंगाल में ही उत्सव होता है. राज्य सरकार कृषकों के […]
पानागढ़ : पूर्व बर्दवान जिले के कालना में मंगलवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने माटी उत्सव का उद्घाटन किया. उपस्थित लोगों को नववर्ष की बधाई देते हुये कहा िक माटी को केंद्र कर दुनिया में केवल बंगाल में ही उत्सव होता है. राज्य सरकार कृषकों के हित में लगातार कार्य कर रही है. आज सिंगुर की कृषि भूमि पर धान की फसलें लहलहा रही हैं. इसे देख उन्हें काफी सुकून िमलता है. कृषि में बंगाल का कोई शानी नहीं है. भारत सरकार से इस क्षेत्र में बेहतर करने के लिये पांच बार कृषि कर्म अवार्ड मिला है.
मंच से मुख्यमंत्री ने 103 कषकों को कृषक रत्न के पुरस्कार से सम्मानित किया. 72 परियोजनाओं का शिलान्यास तथा 15 परियोजनाओं का उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री ने 10 एकड़ जमीन पर मैगनास ग्लोबाल स्कूल का उद्घाटन किया.
मुख्यमंत्री ने प्राकृतिक आपदा से पीड़ित 30 लाख कृषकों को 12 सौ करोड रुपये मुआवजा देने का आश्वासन दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि 79 लाख कृषि क्रेडिट कार्ड कृषकों को दिया गया है. कॉर्पोरेशन बैंक से इस दिशा में और उपयुक्त रूप से कार्य करने को कहा गया है. उन्होंने कहा कि छह वर्ष में 186 किसान बाजार तैयार किये गये हैं. हर वर्ष 14 मार्च को कृषक दिवस मनाया जा रहा है. उन्होंने इस दौरान सिंचाई व्यवस्था को दुरुस्त करने का भी आश्वासन दिया. उन्होंने मंच से ही कहा कि बर्दवान के साधनपुर समेत राज्य के तीन जिलों में कृषि महाविद्यालय खोला गया. कस्टम हायर सेंटर खोले गये हैं. यंत्र खरीदने के लिये राज्य सरकार कृषकों को लोन की सुविधा दे रही है.
मुख्यमंत्री ने कहा िक कृषकों को धान खरीदने के लिये 10 शिविर लगाये गये हैं. जिले में 19 करोड रुपये खर्च कर चार िवद्युत सब स्टेशन तैयार किया गया है. गर्भवती महिलाओं के लिये 38 एंबुलेंस जल्द शुरू किये जायेंगे. मेडिकल के क्षेत्र में कालना, कटवा आदि अस्पताल में किफायती दर पर औषधि की सुविधा दी गयी है. पांच आईटीआई कॉलेज तथा 18 किसान मंडियां जिले में तैयार की गई है.ं
गौरतलब है िक आगामी तीन जनवरी को मुख्यमंत्री वीरभूम जिले के अामेदपुर में सरकारी सभा को संबोधित करेंगी. चार जनवरी को जयदेव केंदुली मेला स्थित बाउल लोक उत्सव मेला का उद्घाटन करेंगी. इसी रोज पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा तथा वीरभूम जिले के केंदुली स्थित अजय नदी पर सेतु का शिलान्यास करेंगी.
कृषक हित में लगातार किया जा रहा कार्य
हेल्थ कमिश्नरेट का होगा गठन
मुख्यमंत्री ने कहा िक दो रुपये प्रति किलो की दर से चावल तथा गेहूं सरकार दे रही है. इसका आठ लाख लोगों को सीधे तौर पर लाभ मिल रहा है. जल्द ही हेल्थ कमिश्नर गठित की जायेगी. उन्होंने कहा कि हुगली, बर्दवान तथा बीरभूम के मध्य एक नया रास्ता तैयार किया जायेगा. इसके तहत तीन हजार करोड़ रुपये खर्च आयेंगे. मेदिनीपुर से बहरमपुर तक नई सड़क का निर्माण किया जायेगा. कालना में सुपर स्पेशलियटी अस्पताल का निर्माण किया जायेगा.
कन्याश्री सदस्यों को सम्मानित करने की वकालत
मुख्यमंत्री ने मंच से 57 कन्याश्री क्लबों को प्रशंसा पत्र प्रदान किया. उन्होंने जिला प्रशासन को कन्याश्री सदस्यों को सम्मानित करने की सलाह दी. इन सदस्यों ने करीब 116 नाबालिग लड़कियों की शादी रोक महत्वपूर्ण सामाजिक भूिमका निभाई है.
शक्तिगढ़ में टैक्सटाइल हब
मुख्यमंत्री ने पूर्व पूर्व बर्दवान जिले के मिष्टी हब का गुणगान किया. शक्तिगढ़ में टैक्सटाइल हब तैयार करने तथा कटवा में एनटीपीसी योजना जल्द शुरू करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि पेयजल की सुविधा जिले के विभिन्न इलाकों में शुरू की जायेगी. पानागढ़ में 60 करोड़ खर्च कर पेयजल परियोजना का कार्य शुरू शुरू किया जायेगा.
पांच लाख परिवारों को मिलेगा आवास
मुख्यमंत्री ने कहा िक आगामी 29 जनवरी को पांच लाख परिवारों को आवास सौंपा जायेगा. जल्द ही इस दिशा में काम पूरा कर लिया जायेगा. नेताजी स्टेडियम में 29 जनवरी को वे इसका उद्घाटन करेंगी. इसी रोज जिले के सभी प्रशासनिक अधिकारी अपने जिलों में आवास योजना का उद्घाटन करेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास चलता रहता है. इसे रुकना नहीं चाहिये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement