28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल की कानून-व्यवस्था पर कसा तंज

पानागढ़ : तारापीठ में सोनार बांग्ला होटल कर्मियों के दुर्व्यवहार से खफा बिहार के नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने मंगलवार को रामपुरहाट के एक होटल में प्रेस मीट कर घटना की कड़े शब्दों में निंदा की. मंत्री श्री शर्मा ने कहा िक बंगाल की कानून-व्यवस्था चरमरा गई है. भाजपा समर्थित मंत्री […]

पानागढ़ : तारापीठ में सोनार बांग्ला होटल कर्मियों के दुर्व्यवहार से खफा बिहार के नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने मंगलवार को रामपुरहाट के एक होटल में प्रेस मीट कर घटना की कड़े शब्दों में निंदा की. मंत्री श्री शर्मा ने कहा िक बंगाल की कानून-व्यवस्था चरमरा गई है. भाजपा समर्थित मंत्री होने के कारण ही लॉज ऑनर्स एसोसियेशन के सभापति के इशारे पर षड्यंत्र कर हमारे कर्मियों तथा सुरक्षा गार्डों के साथ मारपीट की गयी.
उनका आरोप है िक कई दिन पूर्व ही ऑनलाइन से तारापीठ सोनार बंगला होटल में चार रूम बुक किये गये थे. होटल पहुंचने के बाद काफी देर तक रिसेप्शन में उन लोगों को बैठा कर रखा गया. मंत्री का परिचय देने के बाद भी कोई महत्व नहीं दिया गया. इसके बाद ही होटल छोड़ने की बात कहकर पैसा मंगा गया तो बकझक के बाद झड़प हो गई. होटल कर्मियों ने लोहा के रॉड और एल्युमिनियम पाइप से हमला िकया. देर रात लिखित अभियोग दायर किया गया. उल्लेखनीय है िक मंत्री सोमवार को वीरभूम के तारापीठ में मां के दर्शन को आये थे. मंत्री ने बताया िक गत 29 दिसंबर को राज्य सरकार को दौरे को लेकर जानकारी दी गई थी.
झारखंड सरकार ने सुरक्षा मुहैया कराई लेकिन पश्चिम बंगाल सरकार ने सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं की. बंगाल में प्रवेश के पूर्व भी बिहार सरकार ने राज्य सरकार एवं वीरभूम जिला प्रशासन को जानकारी दी थी. इसके बावजूद सुरक्षा के लिये कोई नहीं पहुंचा. होटल पहुंचने पर दुर्व्यवहार किया गया. 50 कर्मियों ने मिलकर हमारे सुरक्षा गार्डों तथा चालकों की पिटाई की. हथियार छीनने की कोशिश की गई. मंत्री ने कहा िक सीसीटीवी फुटेज देखने से ही स्पष्ट हो जायेगा कि मामला क्या है? अभियोग लेने में भी पुलिस पहले आनाकानी करती रही. रात 2:00 बजे हम लोगों का अभियोग लिया गया. मंत्री ने कहा कि बंगाल से बिहार यदि कोई मंत्री जाता है तो बिहार सरकार पूरी व्यवस्था करती है. लेकिन बंगाल सरकार ने जो दुर्व्यवहार किया, वह बहुत ही दुखद है. मंत्री ने कहा कि जब तक बंगाल की कानून व्यवस्था दुरुस्त नहीं हो जाती, तब तक वह अब तारापीठ नहीं आयेंगे. लौटने के बाद घटना को लेकर बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी से शिकायत करेंगे. इसके बाद दोनों सरकारों के बीच बातचीत होगी. घटना के बाद भी सरकार की ओर से कोई हाल-चाल लेने नहीं आया. महज रामपुरहाट के एसडीपीओ तथा एसडीओ पहुंचे थे. मामले से गृहमंत्री को भी अवगत कराया जायेगा.
तीन संदेही गिरफ्तार
आसनसोल : केंदा पीपी पुलिस ने संदेह के आधार पर प्रशांत पाल (22) को गिरफ्तार कर उसके पास से अवैध कोयला जब्त किया. दूसरी तरफ आसनसोल साउथ पीपी ने भी संदेह पर दो कबाडी वाले माहम्मद शमशाद (19) तथा मोहम्मद इसराफिल (40) को लोहा चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया. उन्हें मंगलवार को आसनसोल महकमा कोर्ट में पेश किया गया. अदालत ने जमानत मंजूर कर उन्हें रिहा कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें