28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिल्पांचल में ठंड से बढ़ी ठिठुरन, जनजीवन अस्त व्यस्त

रेलवे स्टेशन, बस अड्डा व झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले गरीब एवं बेसहारा लोगों को हो रही खासी दिक्कत vचाय, सूप, समोसे, ब्रेड सहित अन्य गर्म खाद्य पदार्थों की दुकानों पर जुट रही भीड़ vआग के नजदीक बैठकर लोग कर रहें हैं ठंड से बचने का प्रयास दुर्गापुर. दिसम्बर के आखिरी दिनों में अचानक हुई ठंड […]

रेलवे स्टेशन, बस अड्डा व झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले गरीब एवं बेसहारा लोगों को हो रही खासी दिक्कत

vचाय, सूप, समोसे, ब्रेड सहित अन्य गर्म खाद्य पदार्थों की दुकानों पर जुट रही भीड़

vआग के नजदीक बैठकर लोग कर रहें हैं ठंड से बचने का प्रयास

दुर्गापुर. दिसम्बर के आखिरी दिनों में अचानक हुई ठंड में बढ़ोतरी ने लोगों को देर तक घरों में रहने के लिये बाध्य कर दिया है.बुधवार को दिनभर धूप रहने के बाद भी बह रही ठंडी हवाओं के कारण लोग ठंड से ठिठुरते नजर आये. तड़के व शाम ढलते ही लोगों को आग के नजदीक बैठकर ठंड को दूर करने का प्रयास करते देखा गया. बच्चों-वृद्धों व मजदूरों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ठंडक बढ़ने के साथ ही बाजारों में लोगों की भीड़ कम नजर आने लगी है.

शिल्पांचल में शीतलहर का कहर बढ़ने व कंपकपाती ठंड से निजात मिलती नहीं दिख रही है. सर्दी अपने पूरे शबाब पर है. जिससे नववर्ष के स्वागत की तैयारियों में काफी फेरबदल की जा रही है. बढ़ी ठंड से शिल्पांचलवासियों का जनजीवन खासा प्रभावित हुआ है. सुबह देर तक कोहरा रहने से यातायात पर भी असर पड़ रहा है. बुधवार को अधिकतम तापमान में छह डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई.

इस कारण दिन में भी कनकनी का एहसास हुआ. पूरे दिन धूप खिली थी, बावजूद शाम ढलते ही हड्डी कंपाने वाली ठंड पूरे शिल्पांचल में पसर गई. इससे अंधेरा ढ़लते ही लोग अपने-अपने घरों में दुबक गये और बाजार वीरान हो गये. ठंडी हवा में गर्म कपड़े पहनने के बाद भी लोग घरों नुक्कड़ों में अलाव ताप कर ठण्ड से बचाव करते नजर आये. ठंड से बचने के लिए लोग चाय, सूप, समोसे, ब्रेड सहित अन्य गर्म खाद्य पदार्थों का सेवन करते नजर आये.

चाय की दुकानों पर ज्यादा भीड़ रही.बस अड्डा, रेलवे स्टेशन, अस्पतालों के बाहर रेहड़ी हो चाहे दुकान लोग ठंड के मौसम में चाय की चुस्की का मजा लेते दिखे. ठंड बढ़ने के कारण दो पहिया वाहन चालकों को परेशानी हुई. रेलवे स्टेशन, बस अड्डा व झुग्गी- झोपड़ियों में रहने वाले गरीब एवं बेसहारा लोगों को इस मौसम में खासी दिक्कतें आ रही हैं.

सुबह शाम पार्कों व सड़कों पर नियमित सैर करने वाले कम ही नजर आते हैं. लेिकन पिकनिक स्थलों पर लोगों की काफी भीड़ उमड़ रही है तथा सभी पूरे जोश-उल्लास के साथ पिकनिक में शिरकत करते नजर आ रहे है. मौसम विभाग का कहना है कि आगामी दिनों में भी कोहरे से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें