Advertisement
बीडीओ कार्यालय के सामने भिड़े तृणमूल,भाजपा समर्थक
पांडेश्वर. लाउदोहा-फरीदपुर बीडीओ कार्यालय के पास भाजपा और तृणमूल समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. इसमें दोनों ओर के आधा दर्जन समर्थक घायल हुये हैं. भाजपा महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष सोनाली चटर्जी, भाजपा जिला संयुक्त सचिव जितेन चटर्जी को गंभीर चोटें आयी हैं. घायलों को दुर्गापुर अनुमंडल अस्पताल में दाखिल कराया गया है. […]
पांडेश्वर. लाउदोहा-फरीदपुर बीडीओ कार्यालय के पास भाजपा और तृणमूल समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. इसमें दोनों ओर के आधा दर्जन समर्थक घायल हुये हैं. भाजपा महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष सोनाली चटर्जी, भाजपा जिला संयुक्त सचिव जितेन चटर्जी को गंभीर चोटें आयी हैं. घायलों को दुर्गापुर अनुमंडल अस्पताल में दाखिल कराया गया है.
घटना के संबंध में भाजपा के जिला संयुक्त सचिव जितेन चटर्जी ने बताया िक राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत तृणमूल के भ्रष्टाचार, अत्याचार के िखलाफ बीडीओ कार्यालय के समक्ष विरोध सभा की जा रही थी. सभा के बाद बीडीओ को ज्ञापन देकर बाहर निकलते समय अचानक बाहर खड़े तृणमूल समर्थकों ने हमला बोल दिया. तृणमूल के लाउदोहा ब्लॉक अध्यक्ष सुजीत मुखर्जी के नेतृत्व में सैकडों तृणमूल समर्थकों ने भाजपा कार्यकर्ताओं को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. हमले में हमारे चार समर्थक घायल हो गये. मंडल महिला मोर्चा अध्यक्ष सोनाली चटर्जी का हाथ फ्रैक्चर हो गया है. संयुक्त सचिव प्रदीप कुमार मंडल, दामोदर गोप को भी गंभीर चोटें आयी हैं.
बीच-बचाव करने पर उनके साथ भी मारपीट की गयी. शुक्र है कि पुिलस मौजूद थी अन्यथा कइयों की हत्या कर दी जाती. सुजीत मुखर्जी एवं उनके गुंडों ने महिलाओं को भी नहीं बख्सा. सुजीत और उनके समर्थकों के नाम पर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. इधर, घटना के संबंध में लाउदोहा-फरीदपुर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष सुजीत मुखर्जी ने कहा िक भाजपा समर्थक बीडीओ कार्यालय से बाहर िनकलकर तृणमूल कांग्रेस के नेता, समर्थकों को गाली दे रहे थे. िवरोध करने पर भाजपा महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष सोनाली चटर्जी ने हमारे समर्थक पर लाठी से हमला कर दिया.
इसके बाद भाजपा समर्थकों ने भी ईंट पत्थर से हमला कर दिया. भाजपा महिला मोर्चा के िखलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करायी जायेगी. लाउदोहा-फरीदपुर थाना प्रभारी अनिर्वान बसु ने कहा िक पुलिस घटनास्थल पर मौजूद थी. दोनों ओर के समर्थकों को हटाया गया. मामला फिलहाल शांत है. घटना में अभी तक किसी भी पक्ष ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement