21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूनिवर्सिटी कैंपस में प्राचार्यों को प्रशिक्षण

व्यवस्था. काजी नजरूल विश्वविद्यालय में पहली बार छात्रों का निबंधन होगा ऑनलाइन आसनसोल : काजी नजरूल विश्वविद्यालय (केएनयू) के प्रशासनिक भवन स्थित ऑडिटोरियम हॉल में अधीनस्थ कॉलेजों के प्रिंसिपल एवं तकनीकी विभाग के दायित्व प्राप्त अधिकारियों को स्नातकस्तरीय प्रथम सेमेस्टर के स्टूडेंटसों का ऑनलाईन पंजीयन का एकदिवसीय प्रशिक्षण गुरुवार को दिया गया. कुलपति डॉ साधन […]

व्यवस्था. काजी नजरूल विश्वविद्यालय में पहली बार छात्रों का निबंधन होगा ऑनलाइन

आसनसोल : काजी नजरूल विश्वविद्यालय (केएनयू) के प्रशासनिक भवन स्थित ऑडिटोरियम हॉल में अधीनस्थ कॉलेजों के प्रिंसिपल एवं तकनीकी विभाग के दायित्व प्राप्त अधिकारियों को स्नातकस्तरीय प्रथम सेमेस्टर के स्टूडेंटसों का ऑनलाईन पंजीयन का एकदिवसीय प्रशिक्षण गुरुवार को दिया गया. कुलपति डॉ साधन चक्रवर्ती, पंजीयक डॉ अमित अब्राहम, उप पंजीयक डॉ चैताली दत्त, विभिन्न कॉलेजों के प्रिंसिपल व प्रतिनिधि उपस्थित थे.
कुलपति डॉ चक्रवर्ती ने कहा कि केएनयू स्तर से प्रथम बार ऑनलाईन पंजीयन को लेकर कॉलेज प्रतिनिधियों को प्रशिक्षित किया गया एवं ई- फॉर्म भरने को लेकर जानकारी दी गयी. पंजीयन एवं प्रशिक्षण का दायित्व टीसीएस कंपनी को सौंपा गया है. ऑनलाईन पंजीयन को लेकर तकनीकी विभाग द्वारा बनाये गये ई- फॉर्म में स्टूडेंटसों के सारे ब्यौरे ऑनलाइन पद्धति से दर्ज किये जायेंगे. उन्होंने बताया कि ई-फॉर्म को कॉलेज स्तर से नहीं, बल्कि स्टूडेंटस ही अपने स्तर से ऑनलाईन भरेंगे और अपने सभी ब्यौरे सही रूप से दर्ज करेंगे. इससे उन्हें कॉलेज आना नहीं पड़ेगा और कतारों में लगने से बच सकेंगे. स्टूडेंटस अपने निकटवर्ती साईबर कैफे या मोबाइल फोन में इंटरनेट के माध्यम से फॉर्म भर सकेंगे. उन्होंने कहा कि जिन स्टूडेंटसों के पास आधुनिक फोन या इंटरनेट की सुविधा नहीं होगी,
उन्हें केएनयू स्तर से या कॉलेज स्तर से तकनीकी सहायता प्रदान की जायेगी. केएनयू स्तर से टीसीएस एवं केएनयू के प्रोफेसर को लेकर टीम गठित की गयी है जो कॉलेजों में जाकर ऑनलाइन पंजीयन संबंधित तकनीकी प्रशिक्षण देगी. डॉ चक्रवर्ती ने कहा कि शुक्रवार से टीसीएस एवं केएनयू की टीम सदस्य प्रत्येक कॉलेज में जाकर कॉलेज की पंजीयन कमेटी को तकनीकी सहयोग प्रदान करेगी. ऑनलाईन पंजीयन के पूरे कार्य को अगले सात दिनों के अंदर पूरा कर लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि ऑनलाईन पंजीयन पद्धति आरंभ किये जाने से स्टूडेंटस द्वारा दिये गये ब्यौरे हमेशा के लिए ई डाटा के रूप में विश्वविद्यालय प्रबंधन के पास मौजूाद रहेंगे.
प्रक्रिया के तहत सभी कॉलेजों को अपने कॉलेज स्टूडेंटस का ई मेल आइडी दर्ज कराने का निर्देश दिया गया. तकनीकी विभाग के अधिकारी ने कहा कि प्रत्येक स्टूडेंटस को एक आइडी और पासवर्ड दिया जायेगा. आने वाले समय में विश्वविद्यालय स्तर से फॉर्म भरने या परीक्षा संबंधित सारी जानकारी स्टूडेंटस के इमेल पर भेज कर सूचना दी जायेगी.
कॉलेज स्तरीय प्रशिक्षण देने का दायित्व सौंपा गया है निजी कंपनी टीसीएस को
संबंधित विवरण कॉलेज के बजाय संबंधित स्टूडेंट्सों को कराना होगा उपलब्ध
साइबर कैफे या मोबाइल फोन के उपयोग से होगा यह कार्य

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें