तीन गंभीर रूप से घायल, इलाके में दहशत
Advertisement
पंचायत कार्यालय के समक्ष भाजपाइयों पर हमला
तीन गंभीर रूप से घायल, इलाके में दहशत प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर ज्ञापन देने गये थे पंचायत कार्यालय पानागढ़ : पूर्व बर्दवान जिले के आउसग्राम दो ब्लॉक के तहत एडाल ग्राम पंचायत कार्यालय में मंगलवार को भाजपा समर्थित आदिवासी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ज्ञापन सौंपने गये थे. इसी दौरान स्थानीय तृणमूल कार्यकर्ताओं ने […]
प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर ज्ञापन देने गये थे पंचायत कार्यालय
पानागढ़ : पूर्व बर्दवान जिले के आउसग्राम दो ब्लॉक के तहत एडाल ग्राम पंचायत कार्यालय में मंगलवार को भाजपा समर्थित आदिवासी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ज्ञापन सौंपने गये थे. इसी दौरान स्थानीय तृणमूल कार्यकर्ताओं ने उन पर हमला कर दिया. पंचायत कार्यालय के सामने ही भाजपा नेताओ, कार्यकर्ताओं की जमकर पिटाई की गयी. रॉड, लाठी, डंडों से प्रहार किया गया. घटना में तीन भाजपा कर्मी व नेता गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलो में ब्लॉक पर्यवेक्षक वरुण दास, लखन पान तथा विकास पान शामिल हैं.
जिले के आउसग्राम विधानसभा के भाजपा पर्यवेक्षक रमन शर्मा ने बताया कि मंगलवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 400 आवेदन लेकर भाजपा कर्मी व नेता ज्ञापन सौंपने पंचायत कार्यालय पहुंचे थे. भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं पर स्थानीय तृणमूल कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया. घटना में भाजपा के तीन कर्मी, नेता गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. कइयों को आंशिक चोट लगी है. घटना को अंजाम देने के बाद तृणमूल कार्यकर्ता फरार हो गये.
इलाके में भाजपा के बढ़ते जनाधार को देखकर तृणमूल बौखलाने लगी है. यही कारण है कि ज्ञापन सौंपने गये भाजपा कर्मियों, जिनमें कई महिलाएं भी उपस्थित थीं, पर हमला चलाया गया. घायलो को पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाद में परिस्थिति बिगड़ने पर बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया. श्री शर्मा ने कहा राज्य की कानून-व्यवस्था चरमरा गयी है. अराजकता की स्थिति उत्पन्न हो गई है. घटना को लेकर जल्द ही प्रतिवाद सभा का आयोजन किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement