Advertisement
दिनदहाड़े यूनिवर्सिटी शिक्षिका से अपराधी ने की लूट
आसनसोल : काजी नजरूल विश्वविद्यालय (केएनयू) में अप्लाईड साइकोलॉजी विभाग की गेस्ट लेक्चरर तथा दमदम निवासी दिव्यांगना विश्वास से मंगलवार की सुबह साढ़े 10 बजे अपराधी ने रूपयों से भरा पर्स लूट लिया. दिनदहाड़े शहर की मुख्य सड़क पर अपराधियों ने इस घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे डाली है. पीड़िता ने […]
आसनसोल : काजी नजरूल विश्वविद्यालय (केएनयू) में अप्लाईड साइकोलॉजी विभाग की गेस्ट लेक्चरर तथा दमदम निवासी दिव्यांगना विश्वास से मंगलवार की सुबह साढ़े 10 बजे अपराधी ने रूपयों से भरा पर्स लूट लिया. दिनदहाड़े शहर की मुख्य सड़क पर अपराधियों ने इस घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे डाली है. पीड़िता ने इसकी शिकायत आसनसोल साउथ थाना में दर्ज करायी है.
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल) जे मर्सी ने कहा कि शिकायत मिली है. शीघ्र ही अपराधी गिरफ्तार किया जायेगा. सुश्री विश्वास आसनसोल में कन्यापुर हाऊसिंग कम्प्लेक्स में अपने एक मित्न के साथ रूम पार्टनर के रूप में रहती है. उन्होंने बताया कि मंगलवार की सुबह विश्वविद्यालय जाने के लिए वे अपने अपने घर से निकली.
गाडूई नदी का पुल पार करते ही उन्हें फोन आया. जैसे ही उन्होंने कॉल रिसीव किया, 25 वर्षीय युवक ने उन्हें धक्का दिया. वह गिर पड़ी. उनका पर्स हाथ से छिटक गया. युवक पर्स लेकर भाग गया. स्थानीय कुछ लोगों ने उसका पीछा किया लेकिन वह झाड़ियों के रास्ते रेल लाईन होकर फरार हो गया. उनकी बाई कलाई में चोट भी लगी.
उन्होंने आपने सहयोगियों को फोन किया और उनके मदद से आसनसोल साऊथ पीपी में जाकर घटना की शिकायत दर्ज करायी. पर्स में बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम कार्ड, कोलकाता विश्वविद्यालय का लाइब्रेरी कार्ड, दो हजार रु पये नगद और कुछ कागजात थे. पुलिसअधिकारी ने उन्हें समझाया कि एफआईआर दर्ज करने से उन्हें डुप्लीकेट सारे डॉक्युमेंट मिलने में काफी विलंब होगा. इसलिए जीडीई दर्ज कर उनके शिकायत के रिसीविंग कॉपी देकर छोड़ दिया.
सुश्री विश्वास ने कहा कि दमदम में उनके माता पिता और छोटी बहन रहती है. वे लोग इस घटना को सुनकर काफी आतंकित हैं कि दिनदहाड़े भीड़भाड़ वाले क्षेत्न में से अपराधी इस प्रकार बैग छीनकर कैसे भाग सकते है? आतंकित सुश्री विश्वास मंगलवार को दमदम अपने घर लौट गयी. एडीसीपी (सेंट्रल) जे मर्सी ने कहा कि यह कॉग्निजिबल ऑफेंस है.
इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच की जायेगी. जल्द ही अपराधी पकड़ा जायेगा. वे इस मामले में उक्त पुलिस अधिकारी से पूछताछ करेंगी और शिकायत पर एफआईआर दर्ज करने को कहेगी. सनद रहे कि एक दिन पहले अपराधियों ने आइएसपी कर्मी के बंद आवास से दिनदहाड़े लाखों रूपये की संपत्ति की चोरी की थी. अपराधियों के बढ़ते मनोबल से पुलिस की सक्रियता पर सवाल उठने लगे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement