19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बराकर में गाया भोजपुरी गीत, सौंपी योजनाओं की सूची

बराकर : केन्द्रीय राज्य मंत्नी सह सांसद बाबुल सुप्रिय गायत्नी नगर पहुंचे. भाजपा जिला उपाध्यक्ष डॉ अजय पोद्दार ने उनका स्वागत किया. उन्होंने निवासियों को छठ की शुभकामना दी. बिजली सजावट की प्रशंसा की. स्थानीय महिलाओ ने पेयजल समस्या समाधान की मांग की. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने पानी के लिए करोड़ों रूपये नगर […]

बराकर : केन्द्रीय राज्य मंत्नी सह सांसद बाबुल सुप्रिय गायत्नी नगर पहुंचे. भाजपा जिला उपाध्यक्ष डॉ अजय पोद्दार ने उनका स्वागत किया. उन्होंने निवासियों को छठ की शुभकामना दी. बिजली सजावट की प्रशंसा की. स्थानीय महिलाओ ने पेयजल समस्या समाधान की मांग की. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने पानी के लिए करोड़ों रूपये नगर निगम को दिया किन्तु स्थानीय पार्षद तथा नगर निगम इस पर कार्रवाई नहीं करता. पानी देना नगर निगम का काम है. उन्होंने अपनी योजनाओं की सूची वितरित की. भोजपुरी में गीत भी गाया. युवा नेता केशव पोद्दार उनके साथ थे.
सीतारामपुर. प्रात:कालीन सूर्य को अध्र्य देने के साथ ही नियामतपुर सार्वजनिक छठ घाट में चार दिवसीय महाछठ का समापन हो गया. केंद्रीय राज्यमंत्नी सह स्थानीय सांसद बाबुल सुप्रिय घाट पर पहुंचे. उन्होंने पूर्वी घाट के पक्कीकरण की घोषणा की.
केंद्रीय मंत्री श्री सुप्रिय ने कहा कि आस्था व स्वच्छता के पर्व में भागीदारी से वे काफी आनंदित है. उन्होंने बेहतर व्यवस्था के लिए छठ समिति की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि मंदिर के पूर्बी छोर में घाट का पक्कीकरण किया जायेगा. उन्होंने कहा कि निवासियों की अन्य मांगें भी शीघ्र पूरी होगी. सभी योजनाओं प्रक्रिया में हैं.
भाजपा नेता संतोष कुमार वर्मा (टिंकू), डॉ अबरार अहमद, बंटी सिंह, बिनोद सिंह सोलंकी, निर्मल गुप्ता, बावन यादव, कंचन सिन्हा, विजय साव, जगरनाथ शर्मा, पपू अग्रवाल, समिति से साधू सीताराम दास, अधयक्ष सुशील डोकनिया, सचिव एसके सिंह, कोष प्रभारी बीरेंद्र सिंह, चुनचुन राउत, निरंजन गोयल, अशोक सिंह, कृष्णा सिंह, जगरनाथ प्रसाद, कमलेश यादव, छोटू कुशवाहा, पुजारी मुन्ना मिश्र, नियामतपुर चेंबर सचिव गुरिबंदर सिंह, सुभाष अग्रवाल, प्रतुल साहा आदि उपस्थित थे. समिति सदस्यों ने सामुदायिक भवन व घाट निर्माण की मांग रखी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें