Advertisement
स्वच्छता ही सेवा दिवस पर श्रमदान कर की सफाई
चित्तरंजन. भारत सरकार द्वारा निर्देशित ‘स्वच्छता ही सेवा’ का आयोजन 16 सितंबर से दो अक्तूबर तक चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना (चिरेका) में मनाया गया. महात्मा गांधी जयंती पर स्वच्छता ही सेवा दिवस का आयोजन हुआ. चित्तरंजन भवन के लॉन में प्रिंसिपल (मुख्य सामग्री प्रबंधक) श्रीकांत राय ने महाप्रबंधक की ओर से स्वच्छता शपथ पढ़ा. उपस्थित […]
चित्तरंजन. भारत सरकार द्वारा निर्देशित ‘स्वच्छता ही सेवा’ का आयोजन 16 सितंबर से दो अक्तूबर तक चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना (चिरेका) में मनाया गया. महात्मा गांधी जयंती पर स्वच्छता ही सेवा दिवस का आयोजन हुआ. चित्तरंजन भवन के लॉन में प्रिंसिपल (मुख्य सामग्री प्रबंधक) श्रीकांत राय ने महाप्रबंधक की ओर से स्वच्छता शपथ पढ़ा. उपस्थित अधिकारियो एवं कर्मचारियों ने उसे दुहराया.
चिरेका के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने चित्तरंजन भवन प्रांगण में ‘स्वच्छ भारत मिशन’ के तहत सोमवार को श्रमदान में बढ़-चढ़ कर भाग लिया तथा अपने आसपास गंदगी नहीं होने देने का प्रण लिया. स्वच्छता अभियान के तहत गोल्फ कोर्स में आयोजित सफाई अभियान के दौरान गोल्फ खिलाडियों ने भी श्रमदान किया.
स्वच्छता ही सेवा दिवस के तहत, चिरेका के स्काउट एवं गाइड्स शाखा के स्वयंसेवकों ने स्वच्छ वातावरण के महत्व के प्रति लोगो को जागरूक करने के लिए स्वच्छता रैली निकाली. इसके साथ ही सुंदरपहाड़ी मार्केट में स्काउट्स एवं गाइड्स के स्वयंसेवकों, महाप्रबधक कार्यालय में सिविल विभाग के कर्मचारियों तथा रेलवे सुरक्षा वाहिनी के जवानों ने बैरक एरिया में स्वच्छता अभियान के दौरान श्रमदान किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement