27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठेकेदार हत्याकांड में सुपारी किलर गोपाल सीआइडी रिमांड पर

दुर्गापुर : दुर्गापुर के विधाननगर इस्पातपल्ली में वर्ष 2015 में 14 अप्रैल की रात ठेकेदार रामकुमार बेरा हत्याकांड मामले का मुख्य आरोपी गोपाल राम को राजस्थान पुलिस ने सोमवार को दुर्गापुर अदालत में पेश किया. खुफिया विभाग की पुलिस ने आरोपी को आठ दिनों के लिए रिमांड पर ले लिया है. आरोपी गोपाल राम मूल […]

दुर्गापुर : दुर्गापुर के विधाननगर इस्पातपल्ली में वर्ष 2015 में 14 अप्रैल की रात ठेकेदार रामकुमार बेरा हत्याकांड मामले का मुख्य आरोपी गोपाल राम को राजस्थान पुलिस ने सोमवार को दुर्गापुर अदालत में पेश किया. खुफिया विभाग की पुलिस ने आरोपी को आठ दिनों के लिए रिमांड पर ले लिया है.
आरोपी गोपाल राम मूल रूप से राजस्थान के चुरु जिला अंतर्गत मुदमां ग्राम का रहने वाला है. जोधपुर जेल में हत्या , बलात्कार के मामले में बंद था. दुर्गापुर अदालत ने जयपुर अदालत को गोपाल राम के खिलाफ हत्या में शामिल होने का सबूत पेश कर उसके खिलाफ वारंट जारी किया था.
जयपुर थाना पुलिस लाइन ने वारंट के तहत जेल में बंद गोपाल राम को लेकर सोमवार दुर्गापुर अदालत में पेश किया. जयपुर थाना पुलिस लाइन के हेड कांस्टेबल जीआर मीना के नेतृत्व में छह जवानों ने गोपालराम को दुर्गापुर लाया. जवानों ने बताया कि गोपाल पेशेवर अपराधी है. रु पये के एवज में हत्या, बलात्कार, डकैती जैसे संगीन अपराधों में नामजद अपराधी के तौर पर उसकी पहचान है. हर अपराध में अपना नाम बदल लेता है. कई बार गिरफ्तारी को लेकर इस पर लाखों के इनाम की घोषणा की जा चुकी है.
वर्तमान समय में वह जोधपुर जेल में बंद था. दुर्गापुर के विधाननगर इलाके में दो वर्ष पहले हुई ठेकेदार रामकुमार बेरा हत्याकांड में गोपाल राम को मोटी रकम देकर उसे मृतक के भतीजे पप्पूराम दुर्गापुर लाया था. 14 अप्रेल की रात गोपाल राम अपने सहयोगियों के साथ घर में घुसकर चाकू गोद गोद कर ठेकेदार का हत्या कर फरार हो गया था. हत्याकांड में तीन लोगों की गिरफ्तारी पहले ही की जा चुकी है. मुख्य आरोपी गोपाल राम की भी गिरफ्तारी हो चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें