Advertisement
19 पर वामो,17 में भाजपा रही दूसरे स्थान पर
दुर्गापुर. दुर्गापुर नगर निगम चुनाव में भले ही रीगिंग के नाम पर भाजपा ने मतदान के दिन अपने प्रत्याशी वापस ले लिये तथा गुरुवार को मतगणना का बहिष्कार किया, लेकिन मतगणना के परिणाम के आधार पर पार्टी प्रत्याशियों ने 42 सीटों में से 17 सीटों पर उसने संघर्ष किया है तथा दूसरे स्थान पर रही […]
दुर्गापुर. दुर्गापुर नगर निगम चुनाव में भले ही रीगिंग के नाम पर भाजपा ने मतदान के दिन अपने प्रत्याशी वापस ले लिये तथा गुरुवार को मतगणना का बहिष्कार किया, लेकिन मतगणना के परिणाम के आधार पर पार्टी प्रत्याशियों ने 42 सीटों में से 17 सीटों पर उसने संघर्ष किया है तथा दूसरे स्थान पर रही है. माकपा ने 18, सीपीआइ ने एक सीट पर, कांग्रेस ने चार सीटों पर तथा निर्दल प्रत्याशियों ने दो सीटों पर दूसरा स्थान प्राप्त किया है. भाजपा को सर्वाधिक मत 3463 मत वार्ड संख्या 35 में मिले हैं. हालांकि दूसरे स्थान पर रहने के बाद भी तृणमूल के जीत का अंतर तीन हजार से अधिक मतों से है. वार्ड संख्या 13 में उसे 3187 मत मिले है तथा उस वार्ड में तृणमूल प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादव को 3287 मत मिले हैं.
यानी भाजपा को एक सौ मत के अंतर से हार मिली है. पार्टी ने वार्ड संख्या एक, चार, छह, आठ, 11, 13, 14, 15, 16, 18, 29, 30, 34, 35, 36, 42 तथा 43 में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. जबकि माकपा को वार्ड संख्या दो, तीन, सात, 10, 12, 19, 21, 22, 23, 24, 25, 27, 28, 31, 32, 33, 39 तथा 40 में दूसरे स्थान पर, सीपीआइ वार्ड संख्या 20 में दूसरे स्थान पर, कांग्रेस वार्ड संख्या पांच, नौ, 26, 37 तथा निर्दल प्रार्थियों ने वार्ड संख्या 38 तथा 41 में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. इस चुनाव में वाममोर्चा तथा कांग्रेस ने परोक्ष रूप से सीटों का तालमेल किया था.वार्ड संख्या 36 में माकपा और आरएसपी के बीच मुकाबला हुआ था. लेकिन कांग्रेस तथा माकपा के बीच किसी भी सीट पर टक्कर नहीं हुयी.
सबसे बड़ी जीत दर्ज की वार्ड एक से शिप्रा सरकार ने
दुर्गापुर. दुर्गापुर नगर निगम चुनाव की मतगणना के आये रिजल्ट में तृणमूल के प्रार्थियों में सबसे अधिक मत से जीत दर्ज करनेवाली प्रार्थी शिप्रा सरकार रही है. वार्ड संख्या एक से उन्हें 12,168 मत मिले हैं, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा की प्रत्याशी झूमा बाउरी को मात्र 737 मत मिले. तीसरे स्थान पर रही माकपा प्रार्थी को मात्र 555 मत ही मिले.
यह वार्ड माकपा का गढ़ रहा था. अधिकांश मतदाता पिछड़े व दलित तथा अनुसूचित जाति व जनजाति के है. शिप्रा सरकार ने 11,431 मतों के अंतर से जीत दर्ज की. यह वार्ड आसनसोल के मेयर जितेन्द्र तिवारी के दायित्व में था तथा उन्होंने इसमें अपने मेयर परिषद सदस्य (जल सप्लाइ) पूर्णशशि राय तथा पार्षद कल्याण दास गुप्ता को दे रखा था. सबसे कम मतों के अंतर से जीत तृणमूल ने वार्ड संख्या 13 में दर्ज की. तृणमूल प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादव को 3287 मत मिले जबकि भाजपा प्रत्याशी पंकज कुमार गुप्ता को 3187 मत मिले. जीत का अंतर मात्र एक सौ मतों का था. यहां माकपा प्रत्याशी को 810 मत मिले.
दुर्गापुर. माकपा जिला कमेटी के सदस्य पंकज राय सरकार ने कहा कि दुर्गापुर नगर निगम के चुनाव में लोतकंत्र की हत्या की गयी है. पहले दिन से ही तृणमूल ने हिंसा और आतंक फैलाना शुरू कर दिया.
इसकी शिकायत चुनाव अधिकारियों तथा प्रशासनिक अधिकारियों से की गयी. लेकिन इन शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी. जैसे-जैसे मतदान करीब आता गया, तृणमूल की हिंसा और आतंक बढ़ने लगा. वाममोर्चा प्रत्याशियों के आवासों पर नियमित रूप से बमबाजी तथा फायरिंग होने लगी. बाहरी लोगों को बुला कर जमा कर लिया गया.
इसकी भी शिकायत की गयी. लेकिन न तो कोई कार्रवाई हुयी और न किसी की गिरफ्तारी हुयी. पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मूकदर्शक बने रहे. मतदान के दिन सभी वार्डो में बूथ कब्जा कर लिया गया. बमबाजी की गयी. फायरिंग हुयी तथा पोलिंग एजेंटों को बूथों से खदेड़ कर बूथ कब्जा कर लिया गया. मतदान के नाम पर सिर्फ नाटक हुआ. रिजल्ट पहले ही लिख लिया गया था. इस कारण मतगणना का वाममोर्चा ने बहिष्कार किया.
उन्होंने कहा कि दोबारा शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए कोलकाता हाईकोर्ट में याचिका दायर की गयी है. शुक्र वार को मामले की सुनवायी है. यदि हाईकोर्ट का फैसला वाममोर्चा के पक्ष में नही आया तो सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की जायेगी. चुनाव के दिन जिस तरह से बूथ कब्जा कर मताधिकार का अधिकार छिना गया है, उसे पूरे शहर की जनता ने देखा है. यही जनता तृणमूल को सबक सिखायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement