Advertisement
बोलपुर व सिउड़ी नगरपालिका का दायरा बढ़ा
कोलकाता. राज्य के शहरी विकास मामलों के मंत्री फिरहाद हकीम ने बताया कि बोलपुर व सिउड़ी नगरपालिका का दायरा बढ़ाने का निर्णय किया गया है. बोलपुर नगरपालिका में विश्वभारती इलाके को छोड़ कर आसपास के तीन पंचायत इलाके व सिउड़ी नगरपालिका के आसपास के इलाके को शामिल कर लिया गया है. शीघ्र ही इस बाबत […]
कोलकाता. राज्य के शहरी विकास मामलों के मंत्री फिरहाद हकीम ने बताया कि बोलपुर व सिउड़ी नगरपालिका का दायरा बढ़ाने का निर्णय किया गया है. बोलपुर नगरपालिका में विश्वभारती इलाके को छोड़ कर आसपास के तीन पंचायत इलाके व सिउड़ी नगरपालिका के आसपास के इलाके को शामिल कर लिया गया है. शीघ्र ही इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी जायेगी. उन्होंने कहा कि ये इलाके पहले से ही टाउन बन गये हैं, लेकिन अभी तक पंचायत में ही रहने के कारण ड्रेनेज, रास्ता, एलइडी लाइट व सॉलिड मैनेजमेंट आदि की सुविधाएं नहीं मिल पा रही थीं, लेकिन अब उन्हें मिल पायेंगी.
अनुदान रािश देने में पक्षपात नहीं
कोलकाता. राज्य के शहरी विकास मामलों के फिरहाद हकीम ने पूर्व मंत्री व सिलीगुड़ी के मेयर अशोक भट्टाचार्य पर हमला बोला है. श्री भट्टाचार्य ने अारोप लगाया था कि श्री हकीम विरोधी नगरपालिकाओं के साथ पक्षपातपूर्ण व्यवहार कर रहे हैं और उन्हें उनके हक की अनुदान राशि नहीं दी जाती है. श्री हकीम ने कहा कि पूर्व वाम मोरचा सरकार के दौरान ऐसा किया जाता था, लेकिन तृणमूल कांग्रेस के शासन में सभी नगरपालिकाओं के साथ समान व्यवहार किया जा रहा है.
कोई पक्षपात नहीं किया जा रहा. उन्होंने विरोधी दलों के विधायकों के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि नगरपालिका चुनाव में कोई भी धांधली नहीं हुई है और चुनाव पूरी तरह से निष्पक्ष रहा है. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में भी विरोधी दलों ने यही आरोप लगाया था, लेकिन जनता का तृणमूल कांग्रेस पर ही पूरा विश्वास था और रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement