21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेएमयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार करेंगे संबोधित

जनजागरण. ‘सेव इंडिया-चेंज इंडिया’ के नारे के साथ लांग मार्च आसनसोल में 24 को वर्ष 1974 की तर्ज पर सीपीआइ के छात्र व युवा संगठन ने इस वर्ष भी युवकों तथा छात्रों की मुख्य समस्याओं को केंद्र कर देशव्यापी जन जागरण अभियान के तहत कन्याकुमारी से हुसैनावाला तक लांग मार्चशुरू किया है. राज्य में इसके […]

जनजागरण. ‘सेव इंडिया-चेंज इंडिया’ के नारे के साथ लांग मार्च आसनसोल में 24 को
वर्ष 1974 की तर्ज पर सीपीआइ के छात्र व युवा संगठन ने इस वर्ष भी युवकों तथा छात्रों की मुख्य समस्याओं को केंद्र कर देशव्यापी जन जागरण अभियान के तहत कन्याकुमारी से हुसैनावाला तक लांग मार्चशुरू किया है. राज्य में इसके जोरदार स्वागत की तैयारियां चल रही है.
आसनसोल : ‘सेव इंडिया-चेंज इंडिया’ के नारे के तहत सीपीआइ से युवा संगठन एआइवाइएफ तथा छात्र संगठन एआइएसएफ का संयुक्त लांग मार्च जत्था आगामी 23-24 अगस्त को पश्चिम बर्दवान जिले में रहेगा. यह जानकारी देते हुए पार्टी के जिला सचिव सह पूर्व सांसद आरसी सिंह ने कहा कि अंतिम दिन संप्रीति भवन में सेमिनार आयोजित होगा, जिसे जत्था के नेताओं के साथ ही साथ जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार भी संबोधित करेंगे. उन्होंने कहा कि इस जत्थे की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. इसमें पार्टी के साथ ही सभी जन संगठन सहयोग कर रहे हैं.
पूर्व सांसद श्री सिंह ने कहा कि ‘भारत बचाओ, भारत बदलो’ नारे के साथ बीते 15 जुलाई को यह जत्था कन्याकुमारी (तमिलनाडू) से शुरू किया. 20 से भी अधिक राज्यों का भ्रमण करता हुआ यह जत्था आगामी 12 सितंबर को हुसैनीवाला (पंजाब) पहुंचेगा, जहां इसका समापन होगा. उन्होंने कहा कि इस लांग मार्च में युवकों की समस्याओं को मुख्य रूप से केंद्रित किया गया है. जिसमें श्रम नियोजनालयों में निबंधित सभी बेरोजगार युवकों को नियोजित करने, नियोजित होने तक बेरोजगारी भत्ता देने, शैक्षणिक व्यवस्था में बदलाव लाने तथा शिक्षा के बाजारीकरण पर रोक लगाने की मांगें शामिल है.
उन्होंने कहा कि यह लांग मार्च 20 से भी अदिक राज्यों से गुजरेगा तथा इसके लिए व्यापक जन माहौल बनायेगा. उन्होंने कहा कि पश्चिम बर्दवान जिले में यह जत्था 23 अगस्त को हुगली जिला के रास्ते से गुजरेगा. उड़ीसा से यह जत्था मेदिनीपुर जिलों से होकर प्रवेथ करेगा तथा 25 अगस्त को झारखंड में प्रवेश कर जायेगा.
उन्होंने कहा कि तय कार्यक्रम के अनुसार जत्था का स्वागत पूर्व बर्दवान जिला सीमा करने के बाद बुदबुद में रात्रि ठहराव होगा. वहां आमसभा आयोजित की जायेगी. जिसे जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार संबोधित करेंगे. 24 अगस्त को जत्था आसनसोल पहुंचेगा. रास्ते में विभिन्न स्थाों पर जत्था का स्वागत किया जायेगा. बर्नपुर स्थित संप्रीति भवन में सेमिनार आयोजित होगा.
सीपीआइ जिला सचिव श्री सिंह ने कहा कि इसकी तैयारी की समीक्षा के लिए पार्टी के पूर्व राज्य सचिव मंजू मजुमदार की उपस्थिति में विस्तारित बैठक हुयी. इसमें इसके लिए तीन कमेटियों का गठन किया गया. उन्होंने कहा कि स्वागत समिति में राजू राम, अखिलेश कुमार सिंह, उज्जवल पाल, अनिल सिंह, शैलेन्द्र सिंह, नंद कुमार सिंह, कविता यादव तथा मंजू बोस शामिल हैं.
जबकि प्रचार समिति में राजू राम, जयंत सेन, सत्येन माणिकपुरी, राम कुमार तिवारी, अयोध्या विश्वकर्मा, बाबूलाल, आदरनाथ हरिजन, अमर बाउरी, आस्तिक दास, पंचानंद मंडल, राकेश बाउरी, नवेद्दीन खान, मंजू बोस, बच्चूलाल चौधरी तथा राजेन्द्र सिंह आदि शामिल है. इसके साथ ही आयोजन समिति गठित की गयी है, जिसमें राजू राम, माणिक मालाकार, गोविंद आचार्य, कविता यादव, नंदकिशोर साव, अखिलेश कुमार सिंह, गोविंद राउत, मनोज सिंह, मंजू बोस, गुरुदास चक्रवर्ती, अनिल सिंह, शैलेन्द्र सिंह, अनिल पासवान, राजेश कुमार, अमर सिंह, श्यामल चौधरी, मंजू प्रसाद, रमेश सिंह आदि शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें