Advertisement
बहनों ने भाइयों की कलाई पर बांधे स्नेह के धागे
शिल्पांचल में उमड़ा भाई-बहन का प्यार, मना धूम-धाम से रक्षाबंधन का त्योहार दुर्गापुर. भाई-बहन के अटूट प्यार एवं विश्वास का प्रतीक राखी का त्योहार देश के विभिन्न हिस्सों के साथ-साथ सोमवार को दुर्गापुर व आस-पास के इलाकों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मौके पर बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर प्यार और विश्वास […]
शिल्पांचल में उमड़ा भाई-बहन का प्यार, मना धूम-धाम से रक्षाबंधन का त्योहार
दुर्गापुर. भाई-बहन के अटूट प्यार एवं विश्वास का प्रतीक राखी का त्योहार देश के विभिन्न हिस्सों के साथ-साथ सोमवार को दुर्गापुर व आस-पास के इलाकों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मौके पर बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर प्यार और विश्वास के साथ राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना की तथा उनसे रक्षा का वचन लिया. वहीं कुछ बहनों ने मंदिरों मे जाकर पूजा की और उसके बाद भाइयों को राखी बांधने की परंपरा निभायी. राखी बांधने के उपरांत बहनों ने अपने भाइयों को मिठाई खिला कर मुंह मीठा कराया. भाइयों ने इस अवसर पर बहनों की रक्षा का वचन देते हुये उन्हें उपहार देकर खुश किया.
राखी के मद्देनजर दुर्गापुर इलाके के विभिन्न बाज़ारों में सुबह से ही मिठाई और उपहार खरीदने वालों की भीड़ लगी थी. मौके पर मिठाई की अधिक मांग होने से दुर्गापुर के बेनाचिती बाजार, चंडीदास बाजार, माया बाजार, स्टेशन बाजार सहित सभी बाज़ारों में मिठाई की किल्लत देखी गयी. दूसरे राज्यों व विदेशों में रहने वाले भाइयों को बहनों ने इन्टरनेट के माध्यम से राखी भेजी.
रक्षाबंधन के इस अवसर पर विभिन्न राजनीतिक दलों एवं संस्थाओं द्वारा शिल्पांचल के विभिन्न रेल स्टेशनों व बस पड़ाव पर आने-जाने वाले यात्रियों व राहगीरों को राखी बांधी गयी तथा उन्हें मिठाई खिलाकर रक्षाबंधन की बधाई दी गयी. साथ ही लोगों को आपसी भाईचारा तथा एकजुट रहने का संदेश दिया. विशेष कर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देशानुसार आसनसोल, दुर्गापुर महकमा सहित पूरे बर्दवान जिले में तृणमूल कर्मियों ने राखी बांधों अभियान चलाया. बस चालकों, वाहन चालकों, दुकानदारों, राहगीरों को राखी बांधी गयी. त्यौहार को लेकर बच्चों मे खासा उत्साह देखा गया.
विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों ने इलाकों में लोगों को रक्षा सूत्र बांधकर प्रेम एवं भाईचारे का संदेश दिया. आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से ट्राफिक पुिलस कर्मियों ने शहर के विभिन्न इलाकों में वाहन चालकों को ट्राफिक नियमों का पालन करने की नसीहत देते हुये संपर्क बढ़ाने के लिये रक्षा सूत्र बांधे.
दुर्गापुर रेलवे स्टेशन पर रेल पुलिस ने यात्रियों को सफर के दौरान सजग रहने की सलाह दी और रक्षा सूत्र बांधे. दुर्वार महिला समिति ने कदारोड रेड लाइट इलाके में रक्षाबंधन का पर्व मनाया. यौन कर्मियों ने इलाके के लोगों को रक्षा सूत्र बांधकर भाईचारे का संदेश दिया. मौके पर धर्मेंद्र यादव, मिंटू यादव, रवीन्द्र राम उपस्थित थे. चंडीदास बाजार में तृणमूल ने कार्यक्रम आयोजित िकये. वहां जौहर बनर्जी संग कई लोग उपस्थित थे. बेनाचिति के कई इलाको में भी हर्षोल्लास के साथ रक्षाबंधन मनाया गया. पूर्व मेयर अपूर्व मुखर्जी, राखी तिवारी, विद्युत मंडल को महिलाओं ने रक्षा सूत्र बांधे. 42 नंबर वार्ड में मंत्री सपन देवनाथ को रक्षाबंधन बंधा गया. इसके साथ मेनगेट, विधाननगर, इस्पातनगर के कई ईलाकों में रक्षाबंधन पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement