Advertisement
पुलिस रिमांड से लौटे साइबर क्राइम के नौ आरोपी
आसनसोल. बैंक ग्राहक के अकाउंट से फर्जी बैंक कर्मचारी बताकर पैसे उड़ानेवाले नौ आरोपियों की सात दिन की पुलिस रिमांड समाप्त होने पर उन्हें हीरापुर पुलिस ने सोमवार को आसनसोल महकमा कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. विदित हो कि बीते 16 जुलाई को आसनसोल दक्षिण थाना पुलिस […]
आसनसोल. बैंक ग्राहक के अकाउंट से फर्जी बैंक कर्मचारी बताकर पैसे उड़ानेवाले नौ आरोपियों की सात दिन की पुलिस रिमांड समाप्त होने पर उन्हें हीरापुर पुलिस ने सोमवार को आसनसोल महकमा कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
विदित हो कि बीते 16 जुलाई को आसनसोल दक्षिण थाना पुलिस तथा हीरापुर थाना पुलिस द्वारा संयुक्त छापेमारी कर इलाके के इस्माइल मोड़ के होमियोपैथी कॉलेज के निकट रह रहे किराये के मकान से इन्हें गिरफ्तार किया था. इनमें धनंजय कुमार मंडल, छोटेलाल सिंह, नीरज कुमार, दीपंकर जैसवारा, शिवशक्ति कुमार, आनंद कुमार राय, राजेश रवानी, धीरज कुमार चौधरी तथा कुंदन मंडल शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement