Advertisement
जिले के विकास कार्यों की समीक्षा की डीएम ने
आसनसोल : कन्यापुर स्थित जिलाशासक कार्यालय में जिलाशासक शशांक सेठी की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट मॉनिटरिंग कमेटी की तीसरी बैठक संपन्न हुई. अवसर पर एडीएम (सामान्य) प्रलय राय चौधरी, एडीएम (विकास) शंख सांतरा, आसनसोल नगर निगम के आयुक्त खुर्शीद अली कादरी, दुर्गापुर के निगम आयुक्त सहित कमेटी के अध्यक्ष उपस्थित थे. जिलाशासक श्री सेठी ने […]
आसनसोल : कन्यापुर स्थित जिलाशासक कार्यालय में जिलाशासक शशांक सेठी की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट मॉनिटरिंग कमेटी की तीसरी बैठक संपन्न हुई. अवसर पर एडीएम (सामान्य) प्रलय राय चौधरी, एडीएम (विकास) शंख सांतरा, आसनसोल नगर निगम के आयुक्त खुर्शीद अली कादरी, दुर्गापुर के निगम आयुक्त सहित कमेटी के अध्यक्ष उपस्थित थे. जिलाशासक श्री सेठी ने बताया कि जिला स्तर पर किये जा रहे विकास कार्यो की समीक्षा की गयी.
अधिकारियों को आवंटित किये गये विभिन्न प्रोजेक्टस में क्या कार्य हुए हैं, कौन से कार्य पूरे किये गये हैं, कैान से कार्य किन वजहों से अधूरे हैं. इसकी जानकारी ली गयी. राष्ट्रीय राजमार्ग दो के सिक्स लेन कार्य के तहत कार्य पूरे होने में कितना समय लगेगा, कार्यो में किस तरह की अडचनें आ रही हैं. एनिमल हसबेंडरी के तहत मुर्गी एवं हांस पालन को लेकर कौन से अंचल में क्या कार्य किये गये आदि की जानकारी ली गयी. जमीनी स्तर पर इन कार्यो में क्या अडचनें आ रही हैं, उन्हें किस तरह समाधान किया जा सके आदि मुददों पर चर्चा की गयी.
सरकारी योजनाओं की समीक्षा की जिलाशासक ने: आसनसोल. जिलाशासक कार्यालय में जिलाशासक शशांक सेठी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विभिन्न सरकारी परियोजनाओं की समीक्षा की गयी.
आरक्षित वर्ग को निर्गत किये जाने वाले जाति प्रमाण पत्रों को लेकर स्थिति, योजनाओं के तहत दी जाने वाली नगद प्रोत्साहन राशि, शिक्षाश्री योजना की स्थिति, एकलव्य, जिले में आइसीडीएस कर्मियो की स्थिति, विभिन्न योजनाओं के तहत सरकार द्वारा स्वनिर्भर बनाने के लिए दिये जाने वाले लोन की स्थिति, सबुज साथी प्रकल्प के तहत साइकिल वितरण आदि पर चर्चा की गयी. उन्होंने बताया कि जिले के आरक्षित वर्ग के लोगों को जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर प्रक्रिया को सरल किया जायेगा.
शिक्षाश्री योजना के तहत कितने लाभांवित हुए हैं. आने वाले समय में कैसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक परियोजना का लाभ पहुंचाया जा सके, स्वनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न लोन स्कीम्स एमएसवाई, एनएसकेएफडीसी, एनएसटीएफडीसी, एनएससीडीएफसी के तहत कितने लोगों ने आवेदन किये हैं, उनके आवेदन की स्थिति के बारे में जानकारी ली गयी.
सबूज साथी योजना के तहत वितरित किये गये साइकिल कितने स्कूलों के कितने स्टूडेंटस को आवंटित किये गये हैं आदि पर विस्तृत चर्चा की गयी. अवसर पर एसएसी एसटी डेवलपमेंट फाइनेंसियल कॉर्पोरेशन के अधिकारी, बेकवार्ड क्लास के वेलफेयर अधिकारी आसनसोल सदर आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement