28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निगम चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की तालिका टीएमसी ने की तैयार

आलाकमान के मुहर का इंतजार, हेवीवेट सहित कई पार्षदों की होगी छुट्टी दुर्गापुर : दुर्गापुर नगर निगम चुनाव को लेकर शासक दल तृणमूल कांग्रेस ने उम्मीदवारों की तालिका बना ली है. आगामी 30 जून को इस तालिका पर मुहर लगा दी जायेगी. इस रोज कोलकाता में जिला पर्यवेक्षक तथा राज्य के मंत्री अरूप विशवास को […]

आलाकमान के मुहर का इंतजार, हेवीवेट सहित कई पार्षदों की होगी छुट्टी
दुर्गापुर : दुर्गापुर नगर निगम चुनाव को लेकर शासक दल तृणमूल कांग्रेस ने उम्मीदवारों की तालिका बना ली है. आगामी 30 जून को इस तालिका पर मुहर लगा दी जायेगी. इस रोज कोलकाता में जिला पर्यवेक्षक तथा राज्य के मंत्री अरूप विशवास को दुर्गापुर नेतृत्व उम्मीदवारों की तालिका सौंपेगा. इसे पार्टी का आलाकमान अंतिम रूप देगा. पार्टी सूत्रों के अनुसार पुराने पार्षदों में से दस पार्षदों को तालिका से बाहर रखा गया है. परन्तु आिखरी निर्णय पार्टी आलाकमान को लेना है. जुलाई के प्रथम सप्ताह में पार्टी उम्मीदवारों की घोषणा की जायेगी.
सूत्रों के अनुसार जिन पार्षदों के नाम तालिका में शामिल नहीं किये गये हैं उनमें लवली राय, चन्दन साहा, निमाई गोराई, हीरा बाउरी, प्रमोद सरकार, कृष्णा घुघु, सैफ अली चटर्जी, पल्लव नाग, कृष्णेंदू आचार्य तथा सुप्रभात मंडल का नाम है. लेकिन पार्टी की ओर से इनके स्थान पर किन्हें उम्मीदवार बनाया जायेगा, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. उम्मीदवारी को लेकर लवली राय ने कहा कि पार्टी का फैसला मान्य होगा.
एक बार फिर अवसर मिलने पर शहर के विकास कार्य में भागीदारी की जायेगी. पल्ल्व नाग ने कहा कि इन पांच वर्षों में इलाके के विकास के लिये काफी कार्य किये हैं. टिकट नहीं मिला तो भी पार्टी हित के काम में लगे रहेंगे. सूत्रों के अनुसार पार्षदों की छंटाई वाली तालिका में एक हेवीवेट पार्षद व मेयर परिषद सदस्य का भी नाम है जिसका खुलासा नहीं किया गया है. मेयर अपूर्व मुखर्जी को लेकर भी संशय बना हुआ है.
इन दोनों को लेकर आलाकमान का निर्णय अंतिम होगा. शिल्पांचल तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष उत्तम मुखर्जी ने कहा कि कोलकाता में पर्यवेक्षक के साथ उम्मीदवार को लेकर बैठक होगी. चुनाव आयोग द्वारा चुनाव की तिथि की घोषणा होने के बाद ही उम्मीदवारों की तालिका जारी की जायेगी. इस विषय में उन्होंने और अधिक कहने से इंकार किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें