Advertisement
स्थायी नियुक्ति की मांग को लेकर आश्रितों का अनशन शुरू
दुर्गापुर : दुर्गापुर प्रोजेक्ट लिमिटेड के प्रशासनिक भवन के समक्ष सोमवार से स्थायी नियुक्ति की मांग को लेकर आश्रितों का दल अनशन पर बैठ गया. करीब 90 की संख्या में आश्रितों के अनशन शुरू करने से प्रबन्धन चिंतित हो गया है. सोमवार की सुबह शिविर लगाकर आश्रित स्थायी नियुक्ति की मांग करने लगे. वर्ष 2011 […]
दुर्गापुर : दुर्गापुर प्रोजेक्ट लिमिटेड के प्रशासनिक भवन के समक्ष सोमवार से स्थायी नियुक्ति की मांग को लेकर आश्रितों का दल अनशन पर बैठ गया. करीब 90 की संख्या में आश्रितों के अनशन शुरू करने से प्रबन्धन चिंतित हो गया है. सोमवार की सुबह शिविर लगाकर आश्रित स्थायी नियुक्ति की मांग करने लगे.
वर्ष 2011 के बाद डीपीएल में किसी भी आश्रित परिवार के सदस्य की स्थायी नियुक्ति नहीं हो पायी है. नियुक्ति नहीं होने के कारण घर-परिवार चलाना मुश्किल हो गया है. करीब 90 की संख्या में आश्रितों की नियुक्ति की मांग को लेकर पिछले महीने भी लगातार आंदोलन किया गया था. तीन दिनों के आंदोलन के पश्चात दुर्गापुर के महकमा शासक एवं जिलाध्यक्ष उत्तम मुखर्जी की मध्यस्थता के बाद प्रदर्शनकारियों ने धरना प्रदर्शन को स्थगित कर िदया था. एक माह में इस मामले में कोई सुनवाई नहीं होने के कारण सोमवार से आश्रितों ने दुबारा रिले अनशन पर बैठ गये हैं.
अनशनकारी सोमा चौधरी, मिहिर बागची, समीर गुहा ने कहा कि प्रबंधन के उदासीन रवैये के कारण नियुक्ति प्रक्रिया में कोई सकारात्मक पहल नहीं की जा रही है. स्थायी नियुक्ति नहीं होने पर परिवार चलना मुश्किल हो गया है. भुखमरी की नौबत आ गई है. प्रबंधन इस मामले में सकारात्मक कदम नहीं उठाता है तो हमरा आंदोलन लगातार जारी रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement