28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑनर्स में नामांकन के लिए ऑनलाइन निबंधन 11 तक

बीबी कॉलेज ने सार्वजनिक की दाखिला प्रक्रिया, तय सीटों की संख्या जारी टीआइसी डॉ अमिताभ बसु ने दाखिले से जुड़े कर्मियों के साथ की बैठक आसनसोल : काजी नजरूल विश्वविद्यालय अधीनस्थ बीबी कॉलेज में वर्ष 2017-20 के स्नातक स्तरीय कोर्स के प्रथम वर्ष के पाठयक्रम में दाखिले के लिए बुधवार को कॉलेज टीआइसी डॉ अमिताभ […]

बीबी कॉलेज ने सार्वजनिक की दाखिला प्रक्रिया, तय सीटों की संख्या जारी
टीआइसी डॉ अमिताभ बसु ने दाखिले से जुड़े कर्मियों के साथ की बैठक
आसनसोल : काजी नजरूल विश्वविद्यालय अधीनस्थ बीबी कॉलेज में वर्ष 2017-20 के स्नातक स्तरीय कोर्स के प्रथम वर्ष के पाठयक्रम में दाखिले के लिए बुधवार को कॉलेज टीआइसी डॉ अमिताभ बसु की अध्यक्षता में कॉलेज के गैर शिक्षकीय विभाग के कर्मचारियों के साथ बैठक हुई. श्री बसु ने बताया प्रथम वर्ष के (ऑनर्स) विषयों में दाखिले के लिए कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट 11 जून तक खुले रहेंगे. मध्य रात्रि के बाद वेबसाइट का पंजीकरण सिस्टम स्वत: ही बंद हो जायेगा. विभिन्न विवरणों एवं पूरे ब्यौरे के साथ स्टूडेंटस कॉलेज के वेबसाइट पर पंजीकरण करा सकते हैं.
बुधवार तक कॉलेज के वेबसाइट पर कुल 6783 आवेदन पंजीकृत किये गये थे. उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष बीबी कॉलेज में विभिन्न शिफ्टों मोर्निग, डे, इवनिंग, हिंदी शिफ्ट में सर्वाधिक स्टूडेंट्सों ने दाखिला लिया था. पंजीकरण के अगले दो दिनों 13 जून तक स्टूडेंटस कॉलेज के अधिकृत एक्सिस बैंक के अकाउंट में शुल्क जमा करा सकते हैं. दाखिले के लिए प्रथम मेधा सूची 14 जून को कॉलेज की वेबसाइट एवं कॉलेज के नोटिस बोर्ड पर उपलब्ध हो जायेगी. संभवत 15 जून से दाखिला आरंभ किया जायेगा. उसके बाद ही दूसरी मेधा सूची प्रकाशित की जायेगी.
उन्होंने बताया कि पास कोर्स के लिए आठ जून से दाखिला आरंभ किया जायेगा. पास कोर्स के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया नहीं रखी गयी है. स्टूडेंटस अपने प्रमाण पत्रों की मूल कॉपी के साथ गुरूवार को कॉलेज में दाखिला ले सकते हैं. 50 प्रतिशत अंक लाने वाले स्टूडेंटस पास कोर्स में गुरूवार से दाखिला ले सकेंगे. बीबी कॉलेज में बांग्ला ऑनर्स के लिए 82 सीटें, अंग्रेजी ऑनर्स के लिए 80 सीटें, पोलिटिकल साइंस ऑनर्स के लिए 59 सीटें, फिलोसोफी ऑनर्स के लिए 45 सीटें, इतिहास ऑनर्स के लिए 73 सीटें, इकोनोमिक्स ऑनर्स के लिए 67 सीटें, हिंदी ऑनर्स के लिए 59 सीटें, भूगोल ऑनर्स के लिए 45 सीटें, संस्कृत ऑनर्स के लिए 48 सीटें, इडूकेशन ऑनर्स के लिए 50 सीटें, उर्दू ऑनर्स के लिए 45 सीटें, फिजिक्स ऑनर्स के लिए 60 सीटें, केमेस्ट्री ऑनर्स के लिए 52 सीटें, गणित ऑनर्स के लिए 75 सीटें, जूलोजी ऑनर्स के लिए 62 सीटें, बोटानी ऑनर्स के लिए 52 सीटें, कंप्यूटर साइंस ऑनर्स के लिए 48 सीटें, माइक्रोबॉयोलॉजी ऑनर्स के लिए 50 सीटें, एकाउंटेंसी ऑनर्स के लिए 125 सीटें, बीएससी प्रोग्राम के लिए 410 सीटें, बीए प्रोग्राम के लिए 650 सीटें, बीकॉम प्रोग्राम के लिए 405 सीटें, बीबीए के लिए 80 सीटें, बीसीए के लिए 60 सीटें, पीजी जूलॉजी के लिए 20 सीटें, पीजी फिजिक्स के लिए 20 सीटें, पीजी हिंदी के लिए 30 सीटें, हिंदी शिफ्ट भूगोल (ऑनर्स) के लिए 40 सीटें, पोलिटिकल साइंस ऑनर्स के लिए 70 सीटें , इतिहास ऑनर्स के लिए 70 सीटें, एकाउंटेंसी ऑनर्स के लिए 100 सीटें, गणित ऑनर्स के लिए 40 सीटें, बोटानी ऑनर्स के लिए 40 सीटें, बीए प्रोग्राम के लिए 400 सीटें, बीएससी प्रोग्राम के लिए 150 सीटें, बीकॉम प्रोग्राम के लिए दो सौ सीटों पर दाखिला लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें