Advertisement
तीन की मौत, तीन की हालत गंभीर
हादसा. नेशनल हाइवे दो में चांदा और बोगड़ा के बीच हुई दो सड़क दुर्घटनाएं जामुड़िया. जामुड़िया थाना अंतर्गत श्रीपुर फांडी के चांदा एवं बोगड़ा में रविवार को राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर हुयी दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई. ,जबकि तीन अन्य घायल हो गये. इनमें प्रदीप कुमार की हालत गंभीर […]
हादसा. नेशनल हाइवे दो में चांदा और बोगड़ा के बीच हुई दो सड़क दुर्घटनाएं
जामुड़िया. जामुड़िया थाना अंतर्गत श्रीपुर फांडी के चांदा एवं बोगड़ा में रविवार को राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर हुयी दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई. ,जबकि तीन अन्य घायल हो गये. इनमें प्रदीप कुमार की हालत गंभीर बनी हुयी है. सभी को आसनसोल जिला अस्पताल म ें दाखिल कराया गया है.
पुलिस के अनुसार पिकअप वैन आसनसोल से मेला के समान लेकर नॉर्थ 24 परगना जा रही थी.वाहन की गति काफी तेज होने के कारण नेशनल हाइवे दो के बोगड़ा काली मंदिर के समय चालक ने नियंत्रण खो दिया. इससे वैन उलट गयी. उसमें सवार कृष्ण पद मार्डी (50) की मौत हो गयी. प्रदीप कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये.
दूसरी अन्य भी पिकअप वैन के साथ हुयी. आसनसोल से आम लेकर पिकअप वैन से खुदरा व्यवसायी दुर्गापुर की ओर ले जा रहे थे. नेशनल हाइवे दो के चांदा मोड़ से कुछ आगे अचानक पिकअप वैन का डाला खुल गया. आम के बिक्रेता विमल मंडल (52) एवं मिहिर कुमार घोष (55) पिकअप से उतरकर उसे बांधने लगे. इसी दौरान द्रुत गति से पीछे से आ रहे एक वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गयी.
वाहन भागने में सफल रहा. स्थानीय निवासियों की मदद से पुलिस ने दोनों को आसनसोल जिला अस्पताल भेजा. चिकित्सकों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया. मृतक विमल मंडल एवं मिहिर कुमार घोष नादान घाट एवं गोला घाट के रहने वाले थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement