Advertisement
जमीन के लिए हुई हिंसा में एक की मौत, चार जख्मी
कोलकाता: जमीन पर कब्जा को लेकर उत्तर 24 परगना जिले में संदेशखाली थाना क्षेत्र स्थित जेलियाखाली गांव रणक्षेत्र में बदल गया़ दो गुटों के बीच जमकर हिंसा हुई. दोनों तरफ से बम फेंके गये. फायरिंग की गयी. गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि चार लोग जख्मी हो गये. दो घायलों को […]
कोलकाता: जमीन पर कब्जा को लेकर उत्तर 24 परगना जिले में संदेशखाली थाना क्षेत्र स्थित जेलियाखाली गांव रणक्षेत्र में बदल गया़ दो गुटों के बीच जमकर हिंसा हुई. दोनों तरफ से बम फेंके गये. फायरिंग की गयी. गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि चार लोग जख्मी हो गये. दो घायलों को कोलकाता स्थित आरजीकर अस्पताल और अन्य दो को बसीरहाट महकमा अस्पताल में भरती कराया गया है़ मृतक की पहचान निजामुद्दिन मुल्ला (36) के रूप में हुई है.
जानकारी के अनुसार, तीन वर्ष से एक जमीन को लेकर तृणमूल शासित जेलिखाली पंचायत परिषद के सदस्य शिबू हाजरा एवं सैफूद्दीन मोल्ला के बीच विवाद चल रहा था़ आरोप है कि शनिवार सुबह शिबू हाजरा अपने समर्थकों के साथ जमीन पर कब्जा करने पहुंचा. विरोध करने पर शिबू समर्थक गोलीबारी और बमबाजी करने लगे. जेलिखाली गांव गोलियों और बमों की आवाज से दहल उठा. गुस्साए लोगों ने पांच घरों में आग लगा दी. साथ ही करीब 35 घरों में लूटपाट और तोड़फोड़ की. खबर मिलने के बाद दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और तीन इंजनों की मदद से आग बुझायी. स्थिति संभालने के लिए तीन थानों की पुलिस और कॉम्बैट फोर्स बुलानी पड़ी. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
घटना के पीछे भाजपा का हाथ : ज्योतिप्रिय
राज्य खाद्य आपूर्ति मंत्री सह उत्तर 24 परगना तृणमूल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ज्योतिप्रिय मल्लिक ने कहा कि इस घटना में भाजपा समर्थकों का हाथ है़ उन्हाेंने कहा : इस घटना की मैं निंदा करता हूं. पुलिस अपना काम कर रही है़ किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जायेगा़ तृणमूल सांसद इदरीस अली ने घटना की निंदा करते हुए इसमें गुटबाजी की बात से इनकार किया. स्थानीय भाजपा नेता विकास सिंह ने पार्टी समर्थकों पर लगाये गये सभी आरोपों से इनकार किया. उन्होंने कहा कि यह तृणमूल की आपसी गुटबाजी का नतीजा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement