कोलकाता. राज्य पुलिस की सीआइडी टीम ने गुप्त जानकारी के आधार पर महानगर के मौलाली इलाके के एक फरजी डॉक्टर को गिरफ्तार किया है. दबोचे गये आरोपी का नाम डॉ नरेन पांडेय है. वह खुद को एमबीबीएस व यूके से शिक्षा लेकर इस पेशे में आनेवाला डॉक्टर बताता था. सीआइडी सूत्रों के मुताबिक बारासात में एक फरजी एमबीबीएस डिग्री देनेवाले संस्थान का पता चला था.
वहां छापेमारी करने के बाद गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में इस नरेन का नाम सामने आया था. इसके बाद मौलाली इलाके के सुरेश सरकार लेन में स्थित इसके चेंबर से उसे गिरफ्तार किया गया. उसने वहां चेंबर के अलावा डायग्नोस्टिक सेंटर भी खोल कर रखा था.
प्राथमिक पूछताछ में उसने बताया कि उसने आयुर्वेद पर पढ़ाई की थी. इसके बाद धीरे-धीरे उसने एमबीबीएस की डिग्री फरजीी तरीके से बना ली और चर्म रोग, एलर्जी आदि रोगों का भी इलाज करने लगा. सीआइडी अधिकारियों का कहना है कि वह महानगर के बेकबागान स्थित एक बड़े गैर सरकारी अस्पताल से भी जुड़ा हुआ है. इस चिकित्सक की गिरफ्तारी के बाद उसे उस बड़े अस्पताल में नियुक्त कैसे किया गया, इसका पता लगाने की कोशिश हो रही है.
इस चिकित्सक के चेंबर से कई अन्य दस्तावेज भी सीआइडी की टीम ने जब्त किया है. गिरफ्तार फरजी डॉक्टर को शनिवार को अदालत में पेश किया जायेगा.