28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजस्थानी व बंगाली संस्कृति का हो आदान-प्रदान : ममता

कोलकाता: बंगाल कला व संस्कृतियों की राजधानी है. जिस प्रकार यहां कि मिट्टी में कई संस्कृतियों के रूप रंग समाये हुए हैं, उसी तरह बंगाल के निर्माण में राजस्थानियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. ये बातें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय मारवाड़ी फेडरेशन द्वारा महानगर के सफायर स्पाक्र्ज में आयोजित होली मिलन समारोह […]

कोलकाता: बंगाल कला व संस्कृतियों की राजधानी है. जिस प्रकार यहां कि मिट्टी में कई संस्कृतियों के रूप रंग समाये हुए हैं, उसी तरह बंगाल के निर्माण में राजस्थानियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. ये बातें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय मारवाड़ी फेडरेशन द्वारा महानगर के सफायर स्पाक्र्ज में आयोजित होली मिलन समारोह में कहीं.

उन्होंने बंगाल में रहने वाले मारवाड़ी समाज का आान करते हुए कहा कि बंगाल में बड़ी संख्या में राजस्थान के लोग रहते हैं, और मैं चाहती हूं कि मारवाड़ी समाज का प्रबुद्ध वर्ग अपने प्रांत की अच्छी परंपराओं व संस्कृतियों को बंगाल में लाये. इसी तरह बांग्ला संस्कृति की अच्छी बातों को मारवाड़ी समाज अपनाये व राजस्थान भी ले जाये. इस तरह के संस्कृतिक आदान-प्रदान से जहां आपसी समझ बनती है, वहीं दूसरों के लिए दिल में प्यार पनपता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जहां उन्हें टूटी-फूटी ही हिंदी आती है, वहीं टीवी कार्यक्रमों के द्वारा अब मारवाड़ी शब्दों का भी ज्ञान थोड़ा बहुत हो गया है.

इस दौरान उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मारवाड़ी फेडरेशन द्वारा आयोजित होली मिलन सामारोह की सराहना करते हुए कहा कि ऐसा कार्यक्रम हमेशा होते रहने चाहिए. मौके पर फेडरेशन के प्रेसिडेंट व पूर्व विधायक दिनेश बजाज ने कहा कि पिछले कुछ वर्षो के दौरान राज्य औद्योगिक विकास में काफी पिछड़ गया था, लेकिन जब से ममता बनर्जी ने मुख्यमंत्री बनी है, राज्य में उद्योग-धंधों का चहुमुखी विकास हो रहा है. बंगाल के प्रति व्यापारियों का खोया विश्वास एक बार फिर कायम हुआ है.

श्री बजाज ने मुख्यमंत्री की बातों का समर्थन करते हुए कहा कि यह सही है कि चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद राज्य का विकास कार्य प्रभावित हो रहा है. मारवाड़ी फेडरेशन के अध्यक्ष के तौर पर उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को धन्यवाद देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री चाहती हैं कि ऐसे कार्यक्रम हमेशा हो.

उन्होंने प्रत्येक वर्ष फेडरेशन के कार्यक्रम में शामिल होने का आश्वासन भी दिया है. इस दौरान मंचासीन लोगों में परिवहन मंत्री मदन मित्र, नगर विकास मंत्री फिरहाद हकीम, युवा कल्याण मंत्री अरूप विश्वास के साथ उद्योगपति संजय बुधिया व हर्ष नेवटिया मौजूद थे. कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य लोगों में महेंद्र कुमार चौधरी, संतोष रुंगटा, हरि प्रसाद बुधिया, प्रदीप सुरेका, राधेश्याम गोयनका, गोविंद राम अग्रवाल, भानी राम सुरेका, नारायण प्रसाद माधव गड़िया, अरुण पोद्दार, श्रवण हीमतसीका, प्रभात खबर के स्थानीय संपादक तारकेश्वर मिश्र सहित काफी संख्या में मारवाड़ी समाज के लोग उपस्थित रहे. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें