पैलन (पश्चिमी बंगाल): तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने आज कहा कि भाजपा के लिए आगामी लोकसभा चुनाव के बाद केंद्र में सरकार बनाने की खातिर पर्याप्त संख्या बल जुटाना आसान नहीं होगा. इसके साथ उन्होंने जोर देते हुए कहा कि ‘‘दिन बीतने के साथ ही समीकरण धुंधला होता जाएगा.’’
ममता ने यहां पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘ मैं देख रही हूं कि भाजपा के सत्ता में आने के पहले ही, कुछ लोग नमो, नमो जप रहे हैं. लेकिन यह इतना आसान नहीं है. वे लोग कहां से संख्या जुटाएंगे.’’ उन्होंने कहा कि दिन बीतने के साथ ही समीकरण धुंधले होने लगेंगे. वह विभिन्न चुनाव सर्वेक्षणों का परोक्ष रुप से जिक्र कर रही थीं जिनमें भाजपा नीत राजग और भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की जीत की संभावना व्यक्त की जा रही है. ममता ने कहा कि बंगाल सहित कई राज्यों में उनकी उपस्थिति काफी कम है.
दाजीर्लिंग सीट के लिए भाजपा द्वारा गोरखा जनमुक्ति मोर्चा का समर्थन लिए जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘ हम विभाजनकारी राजनीति की अनुमति नहीं देते. पहाडी क्षेत्र में सिर्फ एक सीट के लिए वे राज्य को विभाजित करने का प्रयास कर रहे हैं.’’ उन्होंने दावा किया कि भाजपा या कांग्रेस नहीं बल्कि सिर्फ एक संघीय मोर्चा ही स्थिर सरकार दे सकेगा. उन्होंने कहा कि चुनावों के बाद हम तीसरी सबसे बडी पार्टी के रुप में उभरेंगे.