कोलकाता. कोलकाता पुलिस के एंटी राउडी स्क्वाड (एआरएस) व स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर हावड़ा में हथियार बनाने के एक कारखाने का भंडाफोड़ किया. मौके से 30 अर्धनिर्मित 7 एमएम पिस्तौल जब्त किये गये. कोलकाता पुलिस के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (5) सह संयुक्त आयुक्त (अपराध) विशाल गर्ग ने बताया कि 10 मई को पोस्ता स्थित सीआरपीएफ कैंप के पास से हथियारों के साथ मोरसेलिम शेख उर्फ मुसिन (50) एवं मोहम्मद समसूद उर्फ शब्बीर (20) को गिरफ्तार किया गया था.
मोरसेलिम शेख से पूछताछ के बाद हावड़ा जिले के नूर मोहम्मद मुंशी लेन में स्थित एक मकान में छापेमारी की गयी, जहां से अर्धनिर्मित हथियार बरामद किये गये. बताया जा रहा है कि बिहार के मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना अंतर्गत बासुदेवपुर निवासी मोहम्मद समसूद हथियारों के कल-पुर्जे बिहार से ट्रेन व बस के जरिये कोलकाता लाया करता था.
फिर हावड़ा के श्रीनाथ पोराल लेन व नूर मोहम्मद मुंशी लेन जैसे इलाकों में किराये पर कमरा लेकर हथियारों को फिटिंग कर इन्हें बेचने के लिए तैयार किया जाता था. इसके पहले दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने हावड़ा के श्रीनाथ पोराल लेन में एक ठिकाने से आठ इंप्रोवाइस्ड 7एमएम पिस्तौल व 17 अर्धनिर्मित 7एमएम पिस्तौल जब्त की थी.