कोलकाता : चार दमकलकर्मी आज उस वक्त झुलस गए जब वे उत्तर 24 पगरना जिले के बेलघोरिया इलाके में एक मकान में भंडारण किए गए पटाखे में आग लग जाने के बाद उसकी लपटों को बुझाने के काम में लगे थे.
सूत्रों ने बताया कि आग बुझाने के काम में तीन दमकलों को लगाया गया है. आग सुबह चार बजकर 50 मिनट पर प्रफुल्ल नगर इलाके में स्थित एक मकान में लगी थी.सूत्रों ने बताया कि जहां दो दमकलकर्मियों को आर जी कार मेडिकल कॉलेज अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई वहीं एम आर बांगुर अस्पताल में भर्ती दो अन्य की हालत गंभीर बताई जाती है. आग पर काबू कर लिया गया है.