22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वैज्ञानिक भी मिथिला के फगुआ त्योहार का मानते लोहा

कोलकाता: मिथिला विकास परिषद द्वारा मिथिला के पारंपरिक ढ़ंग से फगुआ मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसमें युवक-युवती व साहित्यकारों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. मौके पर सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय ने कहा कि वैसे तो होली आपसी सद्भाव का त्योहार है, परंतु मिथिला में फगुआ त्यौहार सत्य-तथ्य एवं आदर्श पर केंद्रित कर मनाया जाता […]

कोलकाता: मिथिला विकास परिषद द्वारा मिथिला के पारंपरिक ढ़ंग से फगुआ मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसमें युवक-युवती व साहित्यकारों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. मौके पर सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय ने कहा कि वैसे तो होली आपसी सद्भाव का त्योहार है, परंतु मिथिला में फगुआ त्यौहार सत्य-तथ्य एवं आदर्श पर केंद्रित कर मनाया जाता है. वैज्ञानिक भी मिथिला के फगुआ त्यौहार मनाने की पद्धति का लोहा मानते है.

विधायक स्मिता बक्सी ने मिथिला व बंगाल के फगुआ और डोल के मनाने की पद्धति की समरूपता का जिक्र किया. मौके पर गणमान्य लोगों में पूर्व विधायक संजय बक्सी, तृणमूल नेता सुरेश पांडेय, मो. शाहजहां, हरेश मिश्र, राजीव शर्मा, राजेश सिन्हा व अन्य उपस्थित रहे. मिथिला विकास परिषद के अध्यक्षअशोक झा ने अन्य पदाधिकारी अरुण झा, पवन ठाकुर, अंजय चौधरी, रघुनाथ चौधरी, विनय कुमार प्रतिहस्त, गोपीकांत झा मुन्ना, अशोक कुमार झा भोली व अन्यों के साथ मिल कर कियो गवैया फगुआ, कियो गवैया होली, कियो गवैया जोगिया, ककरो हाथ में भांगक होली, ककरो हाथ अबीरा, जोगीरा स.र.. र.. जैसे फगुआ के गीत गाकर लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया.

मैथिली फगुआ गीतों पर आधारित गीतों को कालीघाट कीर्तन मंडली द्वारा प्रस्तुत किया गया. मिलन समारोह में उपस्थित वरिष्ठ साहित्यकार गीतेश शर्मा ने कहा कि उनकी जन्मस्थली बेगुसराय होने की वजह से परिषद के साथ वे भावनात्मक लगाव महसूस करते हैं. समाजसेवी कामदेव झा, जुगल किशोर झा, मिथिला महिला मंच की अध्यक्ष शैल झा, रूपा चौधरी व अन्य कार्यक्रम में मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें