जानकारी के अनुसार, पिछले वर्ष 10 अक्तूबर को दुर्गापूजा के दिन पियू रजक अपनी मां के साथ घर में सो रही थी, तभी आरोपी ने खिड़की से लड़की पर एसिड फेंक दिया, जिसमें की लड़की व उसकी मां जल गयीं. घटना के बाद दोनों को शक्ति नगर अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन लड़की की मौत हो गयी.
आरोप है कि इमाम ने कई बार पीड़िता को शादी करने के लिए प्रस्ताव दिया था, लेकिन पीड़िता ने मना कर दिया था. इस विषय पर सरकारी वकील नसीरुद्दीन अहमद ने बताया कि एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज ने सिर्फ सात महीने में ही मामले पर फैसला सुनाया है. इस घटना में आरोपी ने जिस दुकानदार से एसिड खरीदा था, उसे भी गिरफ्तार किया गया था. हालांकि उसे बरी कर दिया गया.