हावड़ा. जिले के शिवपुर में मंगलवार शाम हथियारबंद बदमाशों ने एक घर में लूटपाट की कोशिश की, लेकिन दो गृहणियों के साहस के आगे उनकी एक न चली और भागने पर मजबूर हो गये. महिलाएं हिम्मत दिखाते हुए लुटेरों से भिड़ गयीं और उनका रिवाल्वर छीन लिया. शोरगुल सुनकर लोगों को जुटते देख बदमाश रिवाल्वर छोड़कर भाग खड़े हुए. दोनों महिलाएं रिश्ते में जेठानी और देवरानी हैं. मामले में शिवपुुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
घटना शिवपुर के आलोका सिनेमा हॉल के पास पांच नंबर उपेंद्रनाथ राय लेन की है. मंगलवार शाम सात बजे के करीब जेठानी नीतू सिंह और देवरानी रिंकी सिंह गृहकार्य निपटाने में व्यस्त थीं. इसी दौरान लूटपाट के इरादे से दो बदमाश घर में घुस आये.
बदमाशों ने रिवॉल्वर दिखाकर लूटपाट की कोशिश की. इसी दौरान घर की दोनों महिलाएं डरने के बजाये बदमाशों से भिड़ गयीं. काफी देर तक चली हाथापाई के दौरान लुटेरों ने गोली चलाने की कोशिश की, पर महिलाएं डरी नहीं और बदमाशों का रिवॉल्वर छीन कर शोर मचाया. आसपास के लोग शोर सुनकर मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे.
घटना को लेकर नीतू सिंह के पति अनिल सिंह ने शिवपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और रिवॉल्वर अपने कब्जे में ले लिया. अनिल सिंह ने बताया कि शिवपुर में उनकी मोबाइल की दुकान है. वारदात के वक्त घर पर सिर्फ महिलाएं ही थीं. बच्चे भी पढ़ने गये हुए थे. पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है.