22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव लड़ने से झिझक रहे हैं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता

कोलकाता: एक ओर जहां लोकसभा चुनावों की टिकट चाहने वालों की लंबी कतारें राजनैतिक दलों के कार्यालयों के बाहर लग रही हैं, वहीं पश्चिम बंगाल में कांग्रेस के कुछ ऐसे वरिष्ठ नेता भी हैं जो राहुल गांधी के कहने के बावजूद आगामी लोकसभा चुनाव लडने से झिझक रहे हैं. अब्दुल मन्नान और शंकर सिंह जैसे […]

कोलकाता: एक ओर जहां लोकसभा चुनावों की टिकट चाहने वालों की लंबी कतारें राजनैतिक दलों के कार्यालयों के बाहर लग रही हैं, वहीं पश्चिम बंगाल में कांग्रेस के कुछ ऐसे वरिष्ठ नेता भी हैं जो राहुल गांधी के कहने के बावजूद आगामी लोकसभा चुनाव लडने से झिझक रहे हैं.

अब्दुल मन्नान और शंकर सिंह जैसे वरिष्ठ नेताओं के अलावा पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस समिति के पूर्व अध्यक्ष मानस भुनिया और प्रदीप भट्टाचार्य उन लोगों में से हैं, जिन्होंने चुनाव लडने से मना कर दिया है.राज्य कांग्रेस के नेताओं की पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी के साथ हाल ही में दिल्ली में हुई बैठक के बारे में भट्टाचार्य ने कहा, ‘‘वह एक आम चर्चा थी. मुङो विशेष तौर पर लोकसभा चुनाव लडने के लिए नहीं कहा गया.’’ ऐसी अटकलें हैं कि राहुल ने इस बैठक में वरिष्ठ नेताओं से उम्मीदवार बनने के लिए कहा था ताकि कार्यकर्ताओं और समर्थकों का मनोबल बढाया जा सके.

जब भट्टाचार्य से पूछा गया कि क्या किसी अन्य नेता को चुनाव लडने के लिए कहा गया? तो उन्होंने कहा, ‘‘हां, अब्दुल मन्नान और मानस भुनिया से कहा गया. उन्होंने अपनी परेशानियां जाहिर कीं लेकिन यह भी कहा कि यदि कहा जाएगा तो वे लडेंगे.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें