22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिली सफलता: चीते का चमड़ा और हड्डियां बरामद, आठ तस्कर गिरफ्तार

जलपाईगुड़ी. वन्य प्राणियों का शिकार कर उसके कीमती अवशेषों की तस्करी करने के आरोप में वन विभाग ने भाजपा के एक पंचायत सदस्य सहित आठ तस्करों को गिरफ्तार किया है. इन सभी को वन विभाग की स्पेशल टास्क फोर्स ने असम-बंगाल सीमा पर बारोबिसा से गिरफ्तार किया. आरोपी पंचायत सदस्य का नाम कर्नबल मोसाहारी है. […]

जलपाईगुड़ी. वन्य प्राणियों का शिकार कर उसके कीमती अवशेषों की तस्करी करने के आरोप में वन विभाग ने भाजपा के एक पंचायत सदस्य सहित आठ तस्करों को गिरफ्तार किया है. इन सभी को वन विभाग की स्पेशल टास्क फोर्स ने असम-बंगाल सीमा पर बारोबिसा से गिरफ्तार किया. आरोपी पंचायत सदस्य का नाम कर्नबल मोसाहारी है.

इनके पास से चीते का चमड़ा बरामद किया गया है. इसके अलावा जानवरों की कई हड्डियां भी बरामद की गयी हैं. माना जा रहा है कि गेंडे की हत्या कर सींग निकालने के मामले में भी इन सभी का हाथ हो सकता है. इनमें से कई आरोपी असम तथा भूटान के रहने वाले हैं. गणाइथी मोसाहारी (23), जहांनुद्दीन एस (35) असम के कोकराझार का रहने वाला है, जबकि हरेन मोसाहारी (62) अलीपुरद्वार के कुमारग्राम तथा श्यांग नामगे (60) भूटान का रहने वाला है. जोन एक्का (52) तथा सारवल उरांव (40) व टेंडा उरांव (60) माल बाजार के ललसी लीवर चाय बागान के रहने वाले हैं.

उत्तर बंगाल वन विभाग के अतिरिक्त मुख्य वनपाल एमआर बालोच ने बताया है कि लगातार तीन दिनों तक यह अभियान चलाकर इन सभी को पकड़ा गया है. गोरूमारा में जो गेंडे मिले थे, उनके शिकार में भी इन सभी का हाथ होने की संभावना है. पिछले दिनों जॉन एक्का नामक एक कुख्यात वन्य जीव तस्कर को गिरफ्तार किया गया था. उसी से पूछताछ के बाद इन सभी के बारे में जानकारी मिली. उसके बाद अभियान चलाकर सभी को पकड़ा गया.

ऐतिहासिक महत्व की मूर्ति बरामद
तस्कर पकड़ाया, आरोपी बिहार निवासी
सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी में एक बार फिर ऐतिहासिक मूर्ति की तस्करी का मामला सामने आया है. पिछले दिनों ही एसएसबी ने भारत-नेपाल सीमा पर स्थित पानीटंकी से गणेश की बेशकीमती मूर्ति बरामद की थी. एक सप्ताह के अंदर ही एक बार फिर से भारत-नेपाल सीमा पर ही मूर्ति तस्करी का मामला सामने आया है. एसएसबी 63वीं बटालियन की स्पेशल टीम ने कस्टम के साथ मिलकर संयुक्त अभियान चलाया और दो मूर्तियों सहित एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर का नाम फोटू यादव है और वह बिहार के कटिहार जिला अंतर्गत बराडी का रहने वाला है.

एसएसबी ने यह कार्रवाई बागडोगरा-गोसाइपुर एनएच-31 पर की. सोमवार को दिन के करीब 11 बजे आरोपी को पकड़ा गया और जब उसकी तलाशी ली गयी तो अष्टधातु की दो मूर्तियां उसके पास से बरामद की गयीं. इन मूर्तियों को जांच के लिए उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय भेजा गया. वहां इस मूर्ति के ऐतिहासिक होने की पुष्टि की गयी. जब्त मूर्तियों की कीमत करीब 35 करोड़ रुपये है. एसएसबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन मूर्तियों को भी नेपाल भेजने की योजना थी. इससे पहले ही तस्कर को दबोच लिया गया. आवश्यक कानूनी दस्तावेज तैयार करने के बाद आरोपी को अदालत में पेश किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें