कोलकाता: उच्च माध्यमिक की अंगरेजी की परीक्षा के दौरान तृणमूल कांग्रेस के पूर्व विधायक अराबुल इसलाम पर दादागीरी करने का आरोप लगा है. आरोप है कि उन्होंने निरीक्षक को धमका कर निर्देश दिया कि प्रश्नपत्र में पूछे गये सभी सवालों के जवाब वे छात्रों को बताये. इस दौरान शिक्षकों ने विरोध किया, तो उनके साथ गाली गलौज की गयी. जान से मारने की धमकी दी गयी. पुलिस की मौजूदगी में यह सब हुआ.
घटना दक्षिण 24 परगना के भांगड़ स्थित नारायण हाइस्कूल की है. शुक्रवार को सुबह 11 बजे स्कूल में परीक्षा शुरू होते ही वहां हंगामा हो गया. स्कूली की एक शिक्षिका ने शिक्षा विभाग से शिकायत की है. शिक्षकों ने जल्द से जल्द इस पर कार्रवाई करने की मांग की है. परीक्षा केंद्रों पर नजरदारी के लिए पुलिसकर्मियों के साथ वीडियो कैमरे की भी व्यवस्था की थी, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.
नहीं मिली शिकायत : बोर्ड
इस मामले में उच्च माध्यमिक बोर्ड की ओर से बताया गया कि उसे ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली है. उधर, शिक्षा मंत्री व्रात्य बसु ने इस संबंध में कहा कि उनकी अराबुल इसलाम से इस बाबत बात हुई है. वह उक्त स्कूल में गये ही नहीं थे. इसके अलावा बोर्ड में भी उन्होंने बात की है. उनके पास भी कोई शिकायत नहीं आयी है. जिन्होंने आरोप लगाये हैं, उन्हें बोर्ड में इसकी शिकायत करनी चाहिए थी.
अराबुल ने किया खंडन
वहीं, इन आरोपों का खंडन करते हुए अराबुल इसलाम ने कहा कि उनके खिलाफ दुष्प्रचार हो रहा है. उन्होंने ऐसा कुछ भी नहीं किया है.