कोलकाता: एटक समर्थित परिवहन संगठन कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन तथा कोलकाता मेटाडोर व मिनीडोर ऑपरेटर्स यूनियन ने परिवहन श्रमिकों को स्वास्थ्य बीमा देने की घोषणा की है. इसके मद्देनजर प्रदेश एटक कार्यालय में प्रदेश एटक के सचिव व कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन (एटक) के महासचिव ने नेशनल इंश्यूरेंस कंपनी लिमिटेड के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक जानकी वल्लभ महापात्र व प्रवाल घोष के साथ बैठक की.
बैठक में एटक के कार्यकारी कमेटी के सदस्य अरुप मंडल भी उपस्थित थे. बैठक में परिवहन क्षेत्र से जुड़े श्रमिकों जैसे ड्राइवर व अन्य को स्वास्थ्य बीमा देने के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई. बैठक के बाद श्री श्रीवास्तव ने बताया कि संगठन के 25 अगस्त को हुए सम्मेलन में परिवहन श्रमिकों को स्वास्थ्य बीमा देने का प्रस्ताव लिया गया था.
उसी प्रस्ताव के अनुरूप लगभग 1000 टैक्सी व मेटाडोर चालकों को स्वास्थ्य बीमा दिया जायेगा. स्वास्थ्य बीमा के तहत व्यक्ति व परिवार के सदस्यों का स्वास्थ्य बीमा शामिल होगा. इसके तहत दुर्घटना होने पर मदद व मुआवजा, बीमारी होने पर चिकित्सा सुविधा आदि का प्रावधान होगा. श्री श्रीवास्तव ने दावा किया कि यह पहले चरण में लगभग 200 टैक्सी व मेटाडोर चालकों को बीमा कराया जायेगा.
कार्यक्रम का आयोजन कर उन्हें बीमा से संबंधित कागजात सौंपे जायेंगे. बीमा के लिए श्रमिकों को न्यूनतम राशि का भुगतान करना होगा. उन्होंने टैक्सी व मेटाडोर चालकों की दुर्दशा पर चिंता जताते हुए कहा कि हावड़ा पुलिस आयुक्त से मुलाकात के बाद उन लोगों को ट्रैफिक पुलिस का अत्याचार घटा था, लेकिन फिर से उन्हें ट्रैफिक पुलिस के अत्याचार का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि वे लोग शीघ्र ही हावड़ा पुलिस आयुक्त को पत्र देंगे. यदि 15 दिनों के अंदर चालकों पर पुलिस जुल्म नहीं घटा तो वे लोग अप्रैल के दूसरे सप्ताह में हावड़ा पुलिस आयुक्त कार्यालय का घेराव करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने घोषणा की कि लोकसभा चुनाव में उनका संगठन वामपंथी उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करेगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस, भाजपा व तृणमूल नहीं, वरन वामपंथी दल ही देश का सच्च विकल्प दे सकते हैं.