Advertisement
युवक को धमका कर बदमाशों ने छीन लिये एक लाख रुपये
वेस्टपोर्ट इलाके के सिंघेरहाटी पेट्रोल पंप के पास मंगलवार रात की घटना घटना के बाद वेस्टपोर्ट थाने में शिकायत दर्ज इलाके के सीसीटीवी कैमरे की हो रही जांच कोलकाता : सड़क किनारे जा रहे एक युवक को धमकाकर चार बदमाशों ने उसके पास से एक लाख रुपये छीन लिये. घटना वेस्ट पोर्ट इलाके के सिंघेरहाटी […]
वेस्टपोर्ट इलाके के सिंघेरहाटी पेट्रोल पंप के पास मंगलवार रात की घटना
घटना के बाद वेस्टपोर्ट थाने में शिकायत दर्ज
इलाके के सीसीटीवी कैमरे की हो रही जांच
कोलकाता : सड़क किनारे जा रहे एक युवक को धमकाकर चार बदमाशों ने उसके पास से एक लाख रुपये छीन लिये. घटना वेस्ट पोर्ट इलाके के सिंघेरहाटी पेट्रोल पंप के पास मंगलवार रात की है. पीड़ित युवक का नाम संदीप साव (32) है. वह इच्छापुर के नवाबगंज का रहनेवाला है.
इस घटना के बाद उसने इसकी शिकायत वेस्ट पोर्ट थाने में दर्ज करायी है. शिकायत में उसने पुलिस को बताया कि वह सिंघेरहाटी पेट्रोल पंप के पास से वह पैदल जा रहा था. अचानक चार युवकों ने उसे आकर घेर लिया. उसे जान से मारने की धमकी देकर उसके पास मौजूद बैग से एक लाख रुपये छीन कर चारों फरार हो गये. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से पुलिस बदमाशों का सुराग तलाशने की कोशिश कर रही है.
हथियार संग गिरफ्तार
कोलकाता. कोलकाता पुलिस के एंटी राउडी स्क्वाड (एआरएस) की टीम ने एक सिंगल शॉटर हथियार के साथ मोहम्मद आफताब (30) नामक एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी भूकैलाश रोड का रहनेवाला है. उसके पास से पुलिस को एक सिंगल शॉटर रिवॉल्वर व दो कारतूस मिले हैं. पुलिस के मुताबिक, मंगलवार को उसे इकबालपुर इलाके के मयूरभंज रोड व डीएच खान रोड के पास से देर रात आठ बजे गिरफ्तार किया गया. वह यह हथियार कहां से लाया. इस बारे में उससे पूछताछ हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement