कोलकाता. शीतला पूजा के लिए मनचाहा चंदा मांगने का विरोध करने पर महिलाओं की पिटाई कर दी गयी. घटना उत्तर कोलकाता के बड़तल्ला थाना अंतर्गत डीसी मित्रा स्ट्रीट की है. जख्मी महिलाओं के नाम पूर्णिमा सामंत, रीता घोष व जख्मी पुरुष का नाम समीर दास है. खबर पाकर बड़तल्ला थाने की पुलिस वहां पहुंची और स्थिति को सामान्य किया.
घटना के बाद इलाके के तीन लोगों के खिलाफ महिलाओं ने जानलेवा हमला करने व मारपीट करने की शिकायत दर्ज करायी है. शिकायत में उन्होंने पुलिस को बताया कि इलाके में शीतला पूजा होना है. इसके लिए कुछ लोग इलाके के लोगों से मनचाहा चंदा वसूल रहे थे. कुछ महिलाओं ने इतने रुपये देने से मना किया, तो कहासुनी के बाद मामला हाथापाई तक पहुंच गयी. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. एफआइआर के अारोपी लोगों की पुलिस तलाश कर रही है. हालांकि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. इस घटना के बाद से इलाके में पुलिस बलों की तैनाती कर दी गयी है.