Advertisement
बिना टेस्ट के बिक रहीं महंगी गाड़ियां
टॉलीगंज में सड़क हादसे के बाद नहीं खुला था कार का एयरबैग फॉरेंसिक विभाग की टीम ने रविवार को किया घटनास्थल का दौरा, कार से इकट्ठा किये नमूने कार का एयरबैग समय पर खुलता तो बच सकती थी अभिनेत्री की जान कोलकाता : दक्षिण कोलकाता के लेक मॉल के निकट सड़क दुर्घटना में शुक्रवार देर […]
टॉलीगंज में सड़क हादसे के बाद नहीं खुला था कार का एयरबैग
फॉरेंसिक विभाग की टीम ने रविवार को किया घटनास्थल का दौरा, कार से इकट्ठा किये नमूने
कार का एयरबैग समय पर खुलता तो बच सकती थी अभिनेत्री की जान
कोलकाता : दक्षिण कोलकाता के लेक मॉल के निकट सड़क दुर्घटना में शुक्रवार देर रात टॉलीवुड अभिनेत्री सोनिका सिंह चौहान की मौत के बाद इसकी जांच के बाद पुलिस व फॉरेंसिक विभाग की टीम को कई चौंकानेवाली जानकारियां हाथ लगी हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, प्राथमिक जांच में यह खुलासा हुआ है कि दुर्घटना के समय कार के अंदर चालक की सीट के नीचे मौजूद एयरबैग खुला ही नहीं था.
इसी के कारण यह हादसा इतना बड़ा आकार लिया. जांच एक्सपर्ट बताते हैं कि हादसे के समय अगर कार के अंदर का एयरबैग खुल गया होता तो शायद अभिनेत्री सोनिका सिंह चौहान की जान बच सकती थी.
इसके अलावा भी इसके पहले दो ऐसे सड़क हादसे हो चुके हैं, जिसमें भी दुर्घटना के समय कार के अंदर मौजूद एयरबैग नहीं खुला था. इन दुर्घटनाओं के बाद यह प्रतीत होता है कि मंहगी गाड़ियों में एयरबैग की सुविधा होने के बावजूद बाजार में बेचने के पहले एयरबैग समय पर खुल सके, इसकी जांच नहीं होती. इसके कारण कई बार हादसों के समय एयरबैग नहीं खुलता है.
बाजार में मौजूदा समय में बिकनेवाली महंगी गाड़ियों में एयरबैग की सुविधा होती है, लेकिन जांच के अभाव में यह एयरबैग काम का नहीं रहता. वहीं शनिवार के बाद रविवार को फाॅरेंसिक विभाग की टीम दुर्घटना के कारणों की जांच करने पहले घटनास्थल फिर टॉलीगंज थाने में पहुंची. वहां से कार के अंदर से कुछ कलपूर्जे को नमूने के तौर पर संग्रह भी किया. फॉरेंसिक की टीम के रिपोर्ट में दुर्घटना के असली कारण पता चल सकेगा.
वहीं टॉलीगंज थाने की पुलिस ने इस दुर्घटना के बाद चालक की सीट पर बैठे अभिनेता विक्रम चट्टोपाध्याय के खिलाफ लापरवाही से कार चलाने व गैरइरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है. इधर अस्पताल में चिकित्सकों की टीम के मुताबिक विक्रम की सेहत में पहले से सुधार आया है, लेकिन वह अब भी खतरा पूरी तरह से टला नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement