22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेलिनीपाड़ा जेटी दुर्घटना में मृतकों की संख्या छह हुई

गुरुवार को नदी से तीन और शव बरामद, दो लापता लोग सकुशल घर पहुंचे हुगली. तेलिनीपाड़ा जेटी दुर्घटना में मरने वालों की संख्या छह हो गयी है. गुरुवार को भी दिनभर शव तलाशने का काम भद्रेश्वर नगरपालिका, डिजास्टर मैनेजमेंट और सिविल डिफेंस के नेतृत्व में जारी रहा. देर शाम तक चंदननगर और भद्रेश्वर के बीच […]

गुरुवार को नदी से तीन और शव बरामद, दो लापता लोग सकुशल घर पहुंचे

हुगली. तेलिनीपाड़ा जेटी दुर्घटना में मरने वालों की संख्या छह हो गयी है. गुरुवार को भी दिनभर शव तलाशने का काम भद्रेश्वर नगरपालिका, डिजास्टर मैनेजमेंट और सिविल डिफेंस के नेतृत्व में जारी रहा. देर शाम तक चंदननगर और भद्रेश्वर के बीच हुगली नदी से तीन और शव बरामद किये गये. सभी तेलिनीपाड़ा के रहने वाले थे. शवों की शिनाख्त चंदननगर कॉलेज में बीए के छात्र सुजीत सिंह (22), भद्रेश्वरनगर पालिका में जल विभाग के कर्मचारी मोहम्मद शमीम कुरैशी (52) और मीट व्यवसायी सादाब मुस्तफा (22) के रूप में हुई है.

अन्य की तलाश जारी है. हावड़ा के शिवपुर निवासी रामजी साहा (38), भद्रेश्वर पाइकपाड़ा निवासी रामजी साव (35), चौक बांसबेड़िया निवासी यूबनिशा खान (7), मानकुंडू निवासी संजय साव (40), मानकुंडू कुम्हड़ा बागान निवासी शुभोजित दास (24), गोंदल पाड़ा निवासी अनूप दास (26) लापता हैं. सूची में लापता रेशमी परवीन, तेलिनी पाड़ा विक्टोरिया लाइन के परमेश्वर दास और सुदामा मांझी घर लौट आये.

उच्च स्तरीय बैठक : तेलिनीपाड़ा – श्यामनगर फेरी घाट को लेकर गुरुवार को एक उच्चस्तरीय बैठक हुई. इसके पहले राज्य परिवहन विभाग के प्रबंध निदेशक नारायण स्वरूप निगम सहित अन्य अधिकारियों ने घाट का दौरा किया. भद्रेश्वर नगरपालिका के सभागार में हुई बैठक में कृषि विपणन मंत्री तपन दासगुप्ता, जिलाधिकारी संजय बंसल, जिला पुलिस अधीक्षक सुकेश जैन, एसडीओ साना अख्तर, हुगली जिला परिषद के सभाधिपति महबूब रहमान और भद्रेश्वर नगरपालिका के चेयरमैन मनोज उपाध्याय मौजूद थे.

दोपहर डेढ़ बजे शुरू हुई बैठक करीब एक घंटे तक चली . यह तय हुआ कि साढ़े तीन करोड़ की लागत से पक्का जेटी हुगली रिवर ब्रिज कमीशन तैयार करेगा. जब तक यह निर्माण काम चलेगा तब तक टूटी हुई जेटी की मरम्मत कर काम चलाया जायेगा. निर्माण कार्य पूरा होने तक घाट बंद रहेगा. यह जानकारी चेयरमैन मनोज उपाध्याय ने दी.

मंत्री तपन दासगुप्ता ने बताया कि जिले के गुप्तिपाड़ा से उत्तरपाड़ा तक कुल 19 घाट हैं. इनमें से तीन घाट पर स्टीमर चलते हैं और यहां स्थायी जेटी है. बाकी 16 घाटों की मरम्मत की जायेगी. सभी घाट पर लाइफ सेफ जैकेट बाध्यतामूलक किया जायेगा. पनडुब्बी की अच्छी टीम तैयार की जायेगी. उधर, चंदननगर कोर्ट में घाट मालिक सुकोमल चक्रवर्ती, दीपंकर बनर्जी, सुजीत गांगुली और सुभाष पॉल को पेश किया गया. अदालत ने सभी को नौ दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया.

सौंपा ज्ञापन

हुगली : एसयूसीआइ ने बुधवार को तेलिनीपाड़ा घटना को लेकर आज चंदननगर एसडीओ कार्यालय के सामने प्रर्दशन किया और एसडीओ सहाना अख्तर को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन सौंपनेवालों में तपन चौधरी, दीपा मंडल, सुमना घोष, तपन दास और भोला दास शामिल थे. ज्ञापन में मृतकों के परिजनों को दस लाख रुपये मुआवजा, नौकरी, दोषियों को कठोर सजा और पक्का जेटी निर्माण करने की मांग शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें