Advertisement
पोर्ट इलाके से हथियार सप्लायर दुलारा गिरफ्तार
कोलकाता : कोलकाता पुलिस की एंटी राउडी स्क्वायड (एआरएस) की टीम ने गार्डेनरीच थाने के साथ मिलकर पोर्ट इलाके से कुख्यात बदमाश व हथियार सप्लायर नसीम अहमद उर्फ दुलारा (31) को प्रिंसेप घाट के पास से गिरफ्तार किया गया. उसके पास से चार इंप्रोवाइस्ड पिस्तौल व चार राउंड कारतूस जब्त किया गया है. इसके पहले […]
कोलकाता : कोलकाता पुलिस की एंटी राउडी स्क्वायड (एआरएस) की टीम ने गार्डेनरीच थाने के साथ मिलकर पोर्ट इलाके से कुख्यात बदमाश व हथियार सप्लायर नसीम अहमद उर्फ दुलारा (31) को प्रिंसेप घाट के पास से गिरफ्तार किया गया. उसके पास से चार इंप्रोवाइस्ड पिस्तौल व चार राउंड कारतूस जब्त किया गया है. इसके पहले वर्ष 2003 में बड़तल्ला थाने की पुलिस व 2016 में पार्क स्ट्रीट थाने की पुलिस उसे गिरफ्तार कर चुकी है. अदालत में पेश करने पर उसे 26 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया है. वह पोर्ट इलाके में इन हथियारों को किसी को बेचने के लिए आया था.
पुलिस हिरासत में उससे पूछताछ के दौरान उससे हथियार खरीदकर किसी अन्य को बेचनेवाले पंकज कुमार सिंह उर्फ सोनू (28) और मोहम्मद कलाम (31) नामक दो अन्य हथियार सप्लायरों को बड़तल्ला इलाके से गिरफ्तार किया गया.
पंकज कसबा इलाके के बोसपुकुर व मोहम्मद कलाम इंटाली इलाके के इस्माइल स्ट्रीट का रहनेवाला है. दोनों के पास से तीन सिंगल शॉटर रिवॉल्वर व दो कारतूस बरामद किया गया है. इन दोनों को अदालत में पेश करने पर दोनों को 20 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है. पुलिस के मुताबिक यह गिरोह महानगर में अवैध तरीके से हथियारों की सप्लाई करने के धंधे से जुड़ा था. इस गिरोह के अन्य आरोपियों तक पुलिस पहुंचने की कोशिश कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement