21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनचलों के खिलाफ पुलिस ने तेज किया अभियान

जलपाईगुड़ी: बालिका विद्यालय के सामने छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में सात मनचलों को पुलिस ने स्कूल ड्रेस में ही पकड़ कर थाने ले गयी. कोलवाली थाने की पुलिस ने इन सातों को कदमतला स्थित सेंट्रल गर्ल्स स्कूल के सामने से हिरासत में लिया. करीब पांच घंटे थाने में रखने के बाद अभिभावकों […]

जलपाईगुड़ी: बालिका विद्यालय के सामने छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में सात मनचलों को पुलिस ने स्कूल ड्रेस में ही पकड़ कर थाने ले गयी. कोलवाली थाने की पुलिस ने इन सातों को कदमतला स्थित सेंट्रल गर्ल्स स्कूल के सामने से हिरासत में लिया. करीब पांच घंटे थाने में रखने के बाद अभिभावकों को बुलाकर सभी को छोड़ दिया गया.
जलपाईगुड़ी शहर में बालिकाओं के लिये कई विद्यालय हैं. बालिका विद्यालयों के बाहर रोड मनचलों का आतंक कुछ बढ़ गया है. विभिन्न बालिका विद्यालय प्रबंधन सहित छात्राओं के अभिभावक पक्ष भी इनपर नकेल कसने की मांग कर चुके हैं. जिला पुलिस अधीक्षक अमिताभ माइती ने बताया कि आरोपों के आधार पर पुलिस छेड़छाड़ करने वाले बदमासों के खिलाफ अभियान चला रही है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार विद्यालय आते-जाते समय बालिकाओं के साथ कुछ अन्य विद्यालय के लड़के व इलाके के बदमाश छेड़छाड़ किया करते थे. इस तरह की कई शिकायत पुलिस को मिल रही थी. इसके बाद बालिका विद्यालय प्रबंधन और अभिभावकों की अरजी भी पहुंचने लगी. शनिवार को अधिंकाश सरकारी विद्यालयों की छुट्टी डेढ़ बजे हो जाती है. सेंट्रल गर्ल्स स्कूल के सामने सात लड़के खड़े थे. छुट्टी के बाद बालिकाओं के निकलते ही इनकी छेड़छाड़ वाली हरकत शुरु हो गयी. विद्यालय के बाहर सादे पोशाक में खड़ी पुलिस टीमने इन सातों को पकड़ लिया और थाने ले आयी. इन सातों में से तीन स्कूली छात्र हैं जबकि चार लड़के इलाके के बदमाश हैं.
थाना प्रभारी देवाशीष चाकी ने बताया कि सातों के अभिभावकों को बुलाकर सतर्क किया गया और फिर लड़कों को उनके हवाले किया गया. इसके बाद कभी भी इन सातों को लड़कियों के साथ छेड़छाड़ करते हुए पाये जाने पर सख्त कार्यवायी की बात भी कही गयी.
इस संबंध में जलपाईगुड़ी राष्ट्रीय उच्च बालिका विद्यालय की प्रधान शिक्षिता सागरिका सेन ने बताया कि पिछले कई दिनों से छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं बढ़ गयी थी. प्रतिदिन शिकायतें मिलती थी.

इसके बाद पुलिस को जानकारी देकर समस्या समाधान करने का आवेदन किया गया. जलपाईगुड़ी गड़ालबाड़ी उच्च विद्यालय के प्रधान शिक्षक अभिजीत घोष ने बताया कि बालिकाओं के स्कूल के सामने अड्डा लगाने वाले लड़के छात्राओं के काफी परेशान करने लगे थे. अभिभावकों को साथ लेकर प्रशासन को इस संबंध में अरजी दी गयी. आज के अभियान के लिये विभिन्न विद्यालय प्रबंधन सहित अभिभावकों ने पुलिस को धन्यवाद ज्ञापन किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें