मालदा. मालदा में मुर्गे व्यवसायी की गला काटकर हत्या कर दी गयी. इस घटना से कालियाचक थाने के वामनग्राम के मदरसापाड़ा इलाके में सनसनी है. शुक्रवार की सुबह खबर पाकर कालियाचक थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और व्यवसायी का खून से लथपथ शव उसके बेडरूम से बरामद किया. पुलिस ने बताया कि मृतक का नाम हमीदुर रहमान (24) है. उसके परिवार में पत्नी और साढ़े तीन साल का एक बेटा है. घटना के समय पत्नी बेटे को लेकर अपने मायके गयी हुई थी. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
क्या है घटना : पुलिस सूत्रों ने बताया कि हमीदुर रहमान की पत्नी नसीमा बीबी अपने बेटे को लेकर बुधवार रात कालियाचक स्थित अपने मायके गयी थी. हालांकि घर में अन्य परिजन मौजूद थे. शुक्रवार की सुबह परिजनों ने हमीदुर को काफी आवाज लगायी, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद बाहर से खिड़की खोलकर देखा गया, तो वह अपने कमरे की फर्श पर लहूलुहान हालत में पड़ा दिखा. फौरन पुलिस को खबर दी गयी.
पुलिस ने बताया कि मृतक के शरीर पर कई जगह धारदार हथियार के जख्म हैं. मृतक की सांस नली भी काटी गयी है.इस घटना में किसका हाथ है, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. प्राथमिक जांच में पुलिस ने पाया कि जिस कमरे में हमीदुर सो रहा था, वहां का वेंटीलेटर काफी बड़ा है. वेंटीलेटर टूटा मिला है. इससे लगता है कि बदमाश वेंटीलेटर तोड़कर कमरे में घुसे थे. लेकिन दरवाजा अंदर से बंद मिला. अब पुलिस के सामने सवाल है कि क्या हत्या के बाद बदमाश वेंटीलेटर के रास्ते से ही भागे.
भाइयों से चल रहा था विवाद : स्थानीय ग्रामीणों से पूछताछ में पुलिस को जानकारी मिली है कि बीते कई महीनों से पैतृक जमीन को लेकर हमीदुर का अपने भाइयों से झंझट चल रहा था. पुलिस ने मृतक की पत्नी और दो भाइयों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है.