Advertisement
डंफर व ट्रेकर की भिड़ंत, एक की मौत
हादसे में 10 लोग घायल हावड़ा : बालू लदे डंफर एवं ट्रेकर के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में एक यात्री की मौत हो गयी, जबकि अन्य 10 घायल हुए हैं. घायलों को उलबेड़िया महकमा अस्पताल में भरती कराया गया है. इसमें दो लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. मृतक की पहचान शेख […]
हादसे में 10 लोग घायल
हावड़ा : बालू लदे डंफर एवं ट्रेकर के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में एक यात्री की मौत हो गयी, जबकि अन्य 10 घायल हुए हैं. घायलों को उलबेड़िया महकमा अस्पताल में भरती कराया गया है. इसमें दो लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. मृतक की पहचान शेख मजीद (26) के रूप में हुई है. यह हादसा रविवार सुबह आठ बजे बागनान थाना अंतर्गत लाइब्रेरी मोड़ पर हुआ.
जानकारी के अनुसार, यात्रियों से भरा ट्रेकर बागनान बस टर्मिनस से बेनापुर जा रहा था. लाइब्रेरी मोड़ पर सामने से आ रहे डंफर से टकरा गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रेकर गोलाई में घूमकर डिवाइडर से टकरा गया. कुछ यात्री सड़क पर गिर गये. यात्रियों की चीख सुनकर स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे.
पुलिस को सूचना दी. खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. वहां एक युवक को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. इस घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने बागनान-श्यामपुर रोड जाम कर दिया. उनका आरोप है कि बालू माफिया यहां से बालू चोरी करके ले जाते हैं. पुलिस को खबर होने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जाती. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझा कर जाम खत्म कराया. इसके बाद डंफर को जब्त कर लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement