कोलकाता: तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी समाजसेवी अन्ना हजारे के साथ 12 मार्च को दिल्ली में तथा 20 मार्च को गुजरात में सभा करेंगी. तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के अनुसार सुश्री बनर्जी ने अन्ना हजारे के साथ सुश्री बनर्जी पूरे में प्रचार करने की रणनीति बनायी है. इसके साथ सुश्री बनर्जी शनिवार को महिला दिवस के अवसर पर महिला तृणमूल कांग्रेस की ओर से आयोजित पदयात्रा में भाग लेंगी और चुनाव प्रचार की शुरुआत करेगी.
यह पदयात्र कॉलेज स्क्वायर से शुरू होकर धर्मतल्ला में समाप्त होगी. तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के अनुसार 12 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में सुश्री बनर्जी अन्ना हजारे के साथ सभा करेंगी. इसी सभा में अन्ना हजारे दिल्ली की सात लोकसभा सीटों के लिए तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करेंगे.
वरिष्ठ नेता ने स्पष्ट कर दिया कि दिल्ली की सभी सीटों से केवल दिल्ली के निवासी ही उम्मीदवार होंगे. जिनके पास दिल्ली का चुनाव पहचान पत्र होगा. उन्होंने कहा कि दिल्ली की सात सीटों के लिए चुनाव लड़ने के लिए 300 से अधिक आवेदन मिल चुके हैं. इसके साथ ही सुश्री बनर्जी ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि गुजरात के मुख्यमंत्री व भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी यदि कोलकाता में सभा कर सकते हैं, तो वह गुजरात में क्यों सभा नहीं कर सकती हैं. इसके मद्देनजर ही 20 मार्च को सुश्री बनर्जी की गुजरात में सभा होगी.