कोलकाता: प्राथमिक शिक्षा पर्षद ने प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति में किसी प्रकार की गड़बड़ी या पक्षपात करने के आरोप को पूरी तरह से खारिज कर दिया. सॉल्टलेक स्थित पर्षद कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में पर्षद के अध्यक्ष मानिक भट्टाचार्य ने कहा कि जिन परीक्षार्थियों ने अपनी उत्तर पुस्तिका देखने की इच्छा जाहिर की थी.
शुक्रवार को उन लोगों को उत्तर पुस्तिका दिखायी गयी है. पहले चरण में 130 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था. उन्होंने साफ कहा कि पर्षद की ओर से स्वच्छता का पूरा ध्यान रखा गया है.
योग्यता के आधार पर प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति हुई है. उन लोगों का उद्देश्य साफ है कि जिन स्कूलों में शिक्षक हैं, वहां शिक्षक उपलब्ध कराये जायें. इसके साथ ही मेधा को महत्व दिया जाये. मेधा के आधार पर ही नियुक्ति हुई है. गड़बड़ी के आरोप निराधार हैं.