यह घटना दमदम थाना क्षेत्र के बेदियापाड़ा इलाके में घटी. घायल बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है़ वह अपनी नानी के साथ आरोपी दंपती के मकान में किराये पर रहता है़ पुलिस आरोपी दंपती सुशांत व उमा के घोष के खिलाफ शिकायत दर्ज कर उसे तलाश कर रही है़.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कई दिन पहले सुशांत के घर से 100 रुपया चोरी हो गये थे. पिछले शनिवार को उमा ने किसी बहाने उसे अपने घर बुलाया और उसका हाथ-पैर बांधकर पीटने के बाद उसे गर्म लोहे की छड़ से दाग दिया. पहले तो उसकी नानी की शिकायत पुलिसवालों ने दर्ज नहीं की लेकिन मंगलवार को उसकी शिकायत दर्ज कर ली गयी. पुलिस फरार दंपती की तलाश कर रही है.