22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी: सोना के 32 बिस्कुट जब्त

सिलीगुड़ी. केंद्रीय खुफिया राजस्व निदेशालय (डीआरआइ) के सिलीगुड़ी जोन ने शनिवार रात में सोना के 32 बिस्कुट के साथ अंतरराष्ट्रीय गिरोह से जुड़े तीनa तस्करों को धर दबोच. डीआरआइ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एक खुफिया सूचना के आधार पर गुवाहाटी-नयी दिल्ली संपर्कक्रांति एक्सप्रेस के तीन नंबर कोच में अभियान चलाया गया. संदिग्ध तीनों […]

सिलीगुड़ी. केंद्रीय खुफिया राजस्व निदेशालय (डीआरआइ) के सिलीगुड़ी जोन ने शनिवार रात में सोना के 32 बिस्कुट के साथ अंतरराष्ट्रीय गिरोह से जुड़े तीनa तस्करों को धर दबोच. डीआरआइ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एक खुफिया सूचना के आधार पर गुवाहाटी-नयी दिल्ली संपर्कक्रांति एक्सप्रेस के तीन नंबर कोच में अभियान चलाया गया.

संदिग्ध तीनों तस्करों को ट्रेन से पहले हिरासत में लिया गया. सुबह छह बजे तीनों को सिलीगुड़ी के कॉलेजपाड़ा के देव भवन स्थित डीआरआइ दफ्तर में लाकर सघन तलाशी की गयी. तलाशी के दौरान असम के कामरूप जिले के रंगमहल निवासी अहमद अली (48) और असम के ही कोकराझाड़ जिले के भोदेगुड़ी निवासी सियाफुल अली (28) के जूतों के सोल से सोना के 32 छोटे बिस्कुट बरामद हुए.


बरामद सोना का इनके पास से कोई वैध कागजात बरामद नहीं हुआ. वहीं असम के ही गुवाहाटी के निकट हटियागांव निवासी मोहम्मद अली (52) के पास से तीनों का ट्रेन टिकट बरामद हुआ. इसके अलावा इनके पास से चार दामी मोबाइल हैंडसेट भी बरामद हुए हैं. खबर की पुष्टि करते हुए डीआरआइ के अधिवक्ता अजय चौधरी ने बताया कि जब्त अवैध सोना का वजन तकरीबन साढ़े पांच किलो (5.432 किलोग्राम) है. इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 1.60 करोड़ रुपये आंकी गयी है. तीनों को रविवार को सिलीगुड़ी कोर्ट में अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (एसीजेएम) शुभ्रा भौमिक के सामने पेश किया गया. श्रीमती भौमिक ने तीनों की जमानत याचिका खारिज कर दी और न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें