मिली जानकारी के अनुसार आरोपी को शनिवार सुबह 9.30 बजे माझेरहाट स्टेशन से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी के समय उसके पास से हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस का एक तत्काल टिकट, जिसकी कीमत 3170 रुपये हैं, बरामद हुआ. इसके साथ ही दो रेलवे आरक्षण फार्म और एक भरा हुआ आरक्षण फार्म बरामद किया गया.
सियालदह सीआइबी की टीम ने आरोपी को बालीगंज आरपीएफ थाने को सौंप दिया है. मिली जानकारी के अनुसार प्रत्येक टिकट के लिए यात्रियों से 100 से 150 रुपये तक अतिरिक्त वसूलता था. सीआइबी इंस्पेक्टर अजय शंकर के नेतृत्व में चलाये गये धर-पकड़ अभियान में एएसआइ समीर साहा, हेड कांस्टेबल एसएस मंडल, बी बाला, कांस्टेबल एके घोष और संगीत कुमार शामिल रहे. बताया जाता है कि आरोपी कई सालों से उक्त धंधे में शामिल था.