23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्राइडेंट लाइट से हो रही है बिजली चोरी

शिव कुमार राउत चोरी रोकने के लिए निगम चला रहा अभियान एलइडी लाइट से रोशन होंगे महानगर के कई वार्ड कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी महानगर को लंदन का रूप देना चा रही हैं. इसे साकार करने के लिए कोलकाता नगर निगम सक्रिय है. विभिन्न जगह पर ट्राइडेंट लाइट लगायी गयी है. लेकिन इन लाइटों‍ […]

शिव कुमार राउत
चोरी रोकने के लिए निगम चला रहा अभियान
एलइडी लाइट से रोशन होंगे महानगर के कई वार्ड
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी महानगर को लंदन का रूप देना चा रही हैं. इसे साकार करने के लिए कोलकाता नगर निगम सक्रिय है. विभिन्न जगह पर ट्राइडेंट लाइट लगायी गयी है.
लेकिन इन लाइटों‍ से निगम को घाटा हो रहा है. क्योंकि कुछ लोग ट्राइडेंट लाइट से बिजली चोरी कर रहे हैं. इस पर रोक लगाने के लिए निगम सक्रिय है. विशेष कर रात में निगम के लाइटिंग विभाग के कर्मचारी कुछ जगह अभियान भी चलाया करते हैं. बिजली चोरी के मामलों में विभिन्न थानों‍ में शिकायत दर्ज करायी गयीहै. बिजली खर्च को कम करने के लिए निगम पूरे महानगर में एलइडी लाइट व सौर ऊर्जा पर भी जोर दे रहा है. इस कार्य के लिए निगम को राज्य सरकार ने 150 करोड़ रुपया आवंटित किया है.
ऐसे की जाती है बिजली की चोरी
लाइ‍ंटिंग विभाग के अधिकारियों के अनुसार कुछ भीड़-भाड़ वाले इलाके जैसे हॉकर जोन में बिजली चोरी अधिक की जाती है. ट्राइडेंट लाइट के पाइप को काट कर लोग बिजली की चोरी करते हैं. वह फुटपाथ पर अपने दुकान को रौशन करते हैं. चोरी के मामलों में सबसे अधिक शिकायत हॉकर जोन से मिल रही है. इनमें गरियाहाट, रास बिहारी एवेन्यू जैसे इलाके प्रमुख हैं. ऐसे में बिजली चोरी की घटना पर अंकुश लगाने के लिए ऐसे इलाकों में समय- समय पर निगम द्वारा अभियान भी चलाया जाता है.
ऑफिस इलाके में बल्ब की चोरी :
विभाग के अधिकारियों के अनुसार शहर के ऑफिस वाले इलाके रात के समय सुनसान रहते हैं. इसका फायदा उठा कर चोर ट्राइडेंट लाइट की हेट पर लगे आलमुनियम के उपकरण तथा बल्ब की चोरी कर फरार हो जाते हैं. इससे निगम को नुकसान पहुंच रहा है.
वार्डों में लगेगी एलइडी लाइट:
निगम महानगर के सभी 144 वार्ड के बड़े रास्तों, गलियों व स्ट्रीट में एलइडी लाइट लगाने की योजना पर कार्य कर रहा है. इससे पहले 250 से 400 वॉट के बल्ब लगाये गये थे. इनमें बल्ब व ट्यूब लाइट शामिल है. इनसे जहां एक ओर गरमी तथा प्रदूषण फैल रहा है, वहीं दूसरी ओर निगम पर बिजली खर्च का बोझ भी बढ़ रहा है. ऐसे में निगम में अब पूरे महानगर में एलइडी लाइट लगाने की योजना पर कार्य कर रहा है. इस कार्य के लिए निगम को शहरी विकास मंत्रालय से फंड अावंटित किये जायेंगे.
काउंसिलरों से सूची देने के निर्देश:
महानगर की विभिन्न गलियों को एलइडी लाइट से रोशन करने लिए निगम के काउंसिलरों को सूची देने को कहा गया है. ताकि जरूरत के हिसाब से लाइट खरीदी जा सके.
सौर ऊर्जा पर निगम की नजर
बिजली खर्च को कम करने के लिए निगम सौर ऊर्जा के प्रयोग पर भी जोर दे रहा है. महानगर के करीब 26 पार्कों में सौर ऊर्जा से जलने वाले बल्ब लगाने की योजना है. करीब 10 पार्कों में सोलर लाइट की व्यवस्था की गयी है.
क्या कहते हैं मेयर इन काउंसिल: एलइडी व सोलर लाइट के लिए राज्य सरकार ने करीब 150 करोड़ रुपया आवंटित किया है. 100 करोड़ एलइडी तथा शेष राशि सोलर पर खर्च किया जायेगा. प्रोजेक्ट के तहत डीपीआर तैयार कर लिया गया है. विभिन्न पार्षदों से उनके इलाके में एलइडी लाइट लगाने के लिए सूची मांगी गयी है. सूची मिलने के बाद टेंडर जारी किया जायेगा. वहीं बिजली चोरी के मामलों में भी पहले की अपेक्षा कमी आयी है.
मंजर इकबाल, मेयर इन काउंसिल, लाइटिंग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें